नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता पर काबिज हो गई है. राज्य की 70 विधानसभा सीटो में से आप को 63 सीटे मिलती नज़र आ रही है. भाजपा के खाते में केवल 7 सीटे जा रही हैं. लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.
2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 65 सीटों पर बढ़त हासिल की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ रहा है.
भाजपा केवल 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इनमें गांधी नगर, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर, रिठाला, करावल नगर, घोंडा और रोहतास नगर सीट शामिल है.
इनमें पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में गांधी नगर, विश्वास नगर, लक्ष्मी नगर, रोहतास नगर शामिल है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से करावल नगर,घोंडा विधानसभा सीट पर भाजपा आगे है.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली की रिठाला विधानसभा सीट से भाजपा बढ़त बनाए हुए है.
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में दस विधानसभा सीटे आती हैं. यहां से भाजपा के परवेश वर्मा सांसद हैं. यहां से द्वारका, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर जैसी विधानसभा सीटें आती है. क्षेत्र की सभी दस सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है या बढ़त बनाई हुई है. भाजपा का इस क्षेत्र में खाता भी नहीं खुला है.
चांदनी चौक लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सांसद हैं. यहां भी 10 विधानसभा सीटे आती हैं. यहां से भी भाजपा एक भी सीट जीत दर्ज नहीं कर सकी है. आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराने मे कामयाब रही है.
सबसे चर्चित नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा की मीनाक्षी लेखी सांसद है. यहां की सभी दसों सीटों पर आप का वर्चस्व कायम है. भाजपा का यहां भी खाता नहीं खुला है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद हैं. यहां भी 10 विधानसभा आती है. भाजपा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है या बढ़त बनाई है. बाकि छह सीटें आम आदमी पार्टी के हिस्से में जाती हुई नजर आ रही है.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा के हंसराज हंस सांसद हैं. 10 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी 9 पर जीत दर्ज करते हुए दिखाई दे रही है. वहीं भजापा एकमात्र सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
दक्षिणी दिल्ली से भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी सांसद है. क्षेत्र की दस विधानसभा सीटों में भाजपा केवल एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. बाकि की सीटों पर आम आदमी पार्टी ही आगे चल रही है.
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद है. 10 विधानसभाओं में से रोहतास नगर और घोंडा सीट पर भाजपा आगे है. बाकि की आठों सीटों पर आम आदमी पार्टी का दबदबा कायम है.