scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव निश्चित रूप से लड़ूंगा, ' अशोक गहलोत बोले

‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव निश्चित रूप से लड़ूंगा, ‘ अशोक गहलोत बोले

भाजपा के भाई-भतीजावाद के आरोपों के कारण गांधी परिवार ने यह निर्णय लिया है, गहलोत बोले, राहुल गांधी ने 2019 में कहा था कि वह बिना किसी पद के पार्टी के लिए और अधिक काम करेंगे. उन्होंने कार्यसमिति में यह कहा था.

Text Size:

कोच्चि: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि वह निश्चित रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी के यह साफ किए जाने के बाद कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा की घोषणा के बाद पार्टी अध्यक्षपद के लिए कई नेता सामने आए हैं. इस चुनाव में अशोक गहलोत, मनीष तिवारी, शशि थरूर सहित कई नाम सामने आए हैं. यही नहीं शुक्रवार की सुबह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हूडा भी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे.

मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने यह भी कहा कि उनके कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की सूरत में उनके उत्तराधिकारी को लेकर कोई भी फैसला पार्टी की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किया जाएगा.

पार्टी में एकता पर जोर देते हुए गहलोत ने कहा कि चाहे जो भी चुनाव जीते, कांग्रेस को सभी स्तरों पर मजबूत करने के लिए उन सभी को साथ मिलकर काम करना होगा.

भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने केरल आए गहलोत ने कहा, ‘मैंने पहले कहा था कि मैं उनसे (राहुल गांधी) इस पद को स्वीकार करने का अनुरोध करूंगा, क्योकि सभी कांग्रेस समितियां इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर रही हैं. उन्होंने साफ किया कि गांधी परिवार से कोई भी अगला मुखिया नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि राहुल ने कुछ कारणों से यह फैसला किया है, एक गैर-गांधी परिवार का सदस्य पार्टी प्रमुख बनेगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या यह भाजपा के भाई-भतीजावाद के आरोपों के कारण गांधी परिवार ने यह निर्णय लिया है, उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने 2019 में कहा था कि वह बिना किसी पद के पार्टी के लिए और अधिक काम करेंगे. उन्होंने कार्यसमिति में यह कहा था. उन्होंने कहा कि वह अभी भी अपने बयान पर कायम हैं कि वह बिना किसी पद के पार्टी के लिए काम करेंगे.

17 को चुनाव, 19 को परिणाम

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव 17 अक्टूबर को होंगे और चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

गहलोत ने कहा, ‘यह तय है कि मैं (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) चुनाव लड़ूंगा. मैं जल्द ही तारीख तय करूंगा (उनका नामांकन दाखिल करने के लिए). देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विपक्ष को मजबूत होने की जरूरत है.’

कांग्रेस के नेतृत्व के संदर्भ में राहुल गांधी के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ वाले बयान और चुनाव जीतने की सूरत में मुख्यमंत्री के रूप में उनके संभावित उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा कि मौजूदा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी अजय माकन इस संबंध में फैसला लेंगे.


यह भी पढ़ें: मोदी की फटकार के बाद केरल बीजेपी ने तैयार की योजना, ईसाइयों को लुभाने का है एजेंडा


 

share & View comments