नई दिल्ली: त्रिपुरा के सीपीआईएम नेता और पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसके लोग कुछ जगहों पर मतदाताओं को भयभीत करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे वोट न डाल सकें. लेकिन लोग बिना डरे बड़ी मात्रा में वोटिंग कर रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंंत्री और सीपीआईएम के नेता माणिक सरकार ने कहा, ‘कुछ जगहों पर बीजेपी की ओर से लोगों के निर्भय होकर मतदान करने में खलल डालने और लोगों की रोकने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश के साथ वोट डाल रहे हैं.
माणिक सरकार ने कहा कि, ‘कुछ जगहों पर मतदाओं को वोटिंग से रोका गया, वे सड़कों को अवरुद्ध कर रहे हैं और चुनाव आयोग से गुहार लगा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया तो वे दूसरों को वोट नहीं डालने देंगे. यह सकारात्मक संकेत है और एक दृढ़ कोशिश है.’
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोगों को जो जानकारी मिलती है उसे सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी जाती है. वह बेहद सकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन जमीनी स्तर पर क्या कार्रवाई की गई है, इसकी जांच करने की जरूरत है.
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में 60-सदस्यीय विधानसभा सीटों पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. राज्य में सुबह 11 बजे तक 31.23 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है..
हालांकि, चुनाव के परिणाम 2 मार्च को आएंगे.
मतदान के बीच दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिर बाज़ार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) समर्थक की पिटाई की गई, जिसपर साउथ त्रिपुरा के एसपी ने कहा, ‘उन्हें हमारे अधिकारियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है. शांति बाज़ार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करेंगे. हालांकि, अब स्थिति अब नियंत्रण में है.’
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा मतदान केंद्र के बाहर भाकपा समर्थक की पिटाई, SP बोले- स्थिति अब नियंत्रण में है