scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिअखिलेश पर हमलावर हुईं सीतारमण, कहा- छापों से डर गए है पूर्व CM, इंटेलीजेंस के आधार पर हुई रेड

अखिलेश पर हमलावर हुईं सीतारमण, कहा- छापों से डर गए है पूर्व CM, इंटेलीजेंस के आधार पर हुई रेड

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कानपुर में जीएसटी के इंटेलीजेंस के तहत एक इत्र व्यावसायी के यहां रेड हुआ. हमें ट्रक ड्राइवर और ट्रक के मूवमेंट के आधार पर इंटेलीजेंस मिली थी जिसके आधार पर उनके घर में सर्च किया गया.

Text Size:

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्मला सीतारमण ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. इत्र व्यापारियों पर डाले गए छापे का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के यहां रेड डाली गई है क्या वे सही हैं. आगे उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसीज जब छापा मारती हैं तो उनके पास इसके बारे में इंटेलीजेंस या सूचना पहले से होती है और जो इंटेलीजेंस कार्रवाई करने योग्य होती है उसी के तहत एजेंसीज कार्रवाई करती हैं.

ट्रक ड्राइवर के आधार पर मिली थी इंटेलीजेंस

उन्होंने कहा कि, ‘इंटेलीजेंस रोजाना मिलते हैं लेकिन उनमें से जो कार्रवाई करने योग्य होता है उसके आधार पर एजेंसियां रिकॉर्ड चेक करने के लिए जाती हैं. ऐसे ही कानपुर में जीएसटी के इंटेलीजेंस के तहत एक इत्र व्यावसायी के यहां रेड हुआ. हमें ट्रक ड्राइवर और ट्रक के मूवमेंट के आधार पर इंटेलीजेंस मिली थी जिसके आधार पर उनके घर में सर्च किया गया. पर इसको लेकर तमाम तरह की गलतफहमियां फैलाई गईं, जिसे स्पष्ट करने के लिए एक प्रेस रिलीज़ भी जारी की गई है.’

उन्होंने कहा कि, ‘जो लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं उनसे मैं पूछना चाहती हूं कि रेड करने वाली एजेंसीज खाली हाथ आईं क्या. अगर खाली हाथ आते तो आप कह सकते थे कि ये गलत हुआ किसी और के घर में जाना था लेकिन इधर चले गए. लेकिन इससे सिद्ध हो रहा कि वे सही घर में गए.’

आगे उन्होंने सवाल किया, ‘मैं पूछती हूं कि पैसा उनका है क्या, क्या आम आदमी के घर में इतना पैसा मिलता है. इसका भी राजनीतिकरण किया जा रहा है. इससे क्या समझा जाए कि यूपी के भूतपूर्व मुख्यमंत्री डर गए हैं, उनका इसमें कोई हित है क्या. किसी के यहां अगर 23 किलो सोना पड़ा हुआ है, तो इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि आम आदमी के यहां नहीं होता.’

मामले का नहीं होना चाहिए राजनीतिकरण

फिर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें पकड़ी जाने के बाद भी अगर वह सवाल उठा रहे हैं तो इनका कोई हित इससे जुड़ा है क्या. और आज जहां भी इनकम टैक्स की रेड हो रही है, वहां के बारे में एजेंसी के पास सूचना है, ऐक्शनेबल इंटेलीजेंस है. इसीलिए गए हैं.’

उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, एजेंसियों के प्रोफशनलिज़म पर सवाल नहीं खड़े करने चाहिए.

जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष बीजेपी का पैसा होने का आरोप लगा रहा है तो उन्होंने कहा कि, ‘अगर वह कह रहे हैं कि बीजेपी का पैसा है तो वे इस बात को कैसे कह रहे हैं. क्या वे उनके पार्टनर हैं. जो पकड़े गए हैं वे उनके पार्टनर हों या दोस्त हो, नहीं तो क्यों वे हिल गए हैं.’


यह भी पढे़ंः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ करेंगी बैठक


 

share & View comments