scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीतिUP में BJP के खिलाफ चुनाव लड़ने से बिहार में गठबंधन पर नहीं होगा असर: JDU

UP में BJP के खिलाफ चुनाव लड़ने से बिहार में गठबंधन पर नहीं होगा असर: JDU

राजीव रंजन सिंह ने कहा, ‘हमने अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड जैसे राज्यों में भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ा है. हमने कई सीटें जीती हैं. तब बिहार में हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं हुआ था.’

Text Size:

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने के उसके फैसले का यहां भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने कहा कि पार्टी ने कई राज्यों में भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ा है लेकिन उससे बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन प्रभावित नहीं हुआ है.

ललन ने दिल्ली से लौटने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अकेले लड़ने का निर्णय लिया क्योंकि उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन करने का प्रयास व्यर्थ रहा. हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह ने इस दिशा में प्रयास किया था लेकिन अब वह कोई मुद्दा नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड जैसे राज्यों में भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ा है. हमने कई सीटें जीती हैं. तब बिहार में हमारे गठबंधन पर कोई असर नहीं हुआ था.’

भाषा यश आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: कॉमर्शियल करारों से पहले भारत को होमवर्क करना चाहिए, सौदे की कला में अस्पष्टता के लिए कोई जगह नहीं


 

share & View comments