नई दिल्ली : दिल्ली में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया है. इसके लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम किया. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा, कोच रवी शास्त्री सहित क्रिकेट की हस्तियां मौजूद रहीं.
Delhi: Union Home Minister Amit Shah, Indian Cricket Coach Ravi Shastri, Virat Kohli & Anushka Sharma arrive for a ceremony, wherein Feroz Shah Kotla Stadium will be renamed as Arun Jaitley Stadium, and a pavilion stand at the stadium will be renamed after Virat Kohli. pic.twitter.com/zPUOB8Roy9
— ANI (@ANI) September 12, 2019
इसमें फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया, और स्टेडियम में पविलियन स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा गया है. हालांकि ग्राउंड का नाम नहीं बदला गया है.
Delhi: Indian Cricket Team players arrive for a ceremony, wherein Feroz Shah Kotla Stadium will be renamed as Arun Jaitley Stadium, and a pavilion stand at the stadium will be renamed after Virat Kohli. pic.twitter.com/Pdm0aYGonb
— ANI (@ANI) September 12, 2019
Delhi: Union Home Minister Amit Shah, Indian Cricket Coach Ravi Shastri, Virat Kohli & Anushka Sharma arrive for a ceremony, wherein Feroz Shah Kotla Stadium will be renamed as Arun Jaitley Stadium, and a pavilion stand at the stadium will be renamed after Virat Kohli. pic.twitter.com/zPUOB8Roy9
— ANI (@ANI) September 12, 2019
इस मौके पर डीडीसीए ने भारतीय टीम के कप्तान कोहली को वेस्ट इंडीज दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बनने पर सम्मानित भी किया. इसका गवाह भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी व सदस्य और कोचिंग स्टाफ बने.
कार्यक्रम की शुरुआत में विराट कोहली के बचपन से लेकर महान क्रिकेटर बनने को एनिमेशन के जरिए दिखाया गया. इसमें उनकी अनुष्का के साथ लव स्टोरी को भी जगह मिली. इसके एक एनिमेटेड विडियो से विराट को सुपरमैन की तरह उड़ता दिखाया गया.
स्टेडियम का नाम बदला, लेकिन ग्राउंड का नहीं
स्टेडियम का नाम भले ही बदलकर अरुण जेटली के नाम पर कर दिया गया है, लेकिन ग्राउंड नाम पहले जैसा रहेगा. दरअसल, यह स्टेडियम भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से लीज पर लिया गया है इसलिए डीडीसीए इसका नाम खुद नहीं बदल सकती. लिहाजा यह अरुण जेटली स्टेडियम फिरोजशाह कोटला मैदान, दिल्ली कहलाएगा.
विराट ने बताया पिता के निधन पर जेटली आए थे घर
भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने बताया कि जब उनके पिता के निधन पर जेटली ने उनके घर आकर ढांढस बधाया था. विराट के पिता का निधन 2006 में हुआ था. उस दौरान अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे.
विराट ने कार्यक्रम में बोलते हुए बताया, ‘2006 में मेरे पिता का निधन हुआ था तब वह अपना कीमती समय निकालकर मेरे घर आकर अपनी संवेदना जताई थी.’