नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे और राज्य में समाजवादी पार्टी के गठबंधन की सरकार बनेगी.
आरएलडी प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डर का माहौल है और इस वजह से मतदाताओं के जवाब में अस्पष्टता है. उन्होंने कहा, ‘अगर किसी ने सपा और आरएलडी को वोट दिया है तो वो भी डर की वजह से कहता है कि उसने भाजपा को वोट दिया है.’
जयंत चौधरी ने कहा, ‘जब तक ईवीएम नहीं खुलते तब तक नतीजे कोई नहीं जानता है.’
एग्जिट पोल को लेकर जयंत चौधरी ने कहा, ‘इसकी एक प्रक्रिया होती है लेकिन पोलिंग बूथ पर मैंने एक भी एग्जिट पोल करने वाले व्यक्ति को नहीं देखा. पता नहीं उन्हें ये डेटा कहां से मिला.’
उन्होंने कहा, ‘ये एक दृष्टिकोण है जिससे मैं सहमत नहीं हूं. ये मेंटल प्रेशर बनाने का एक तरीका है.’
बता दें कि सोमवार शाम आए एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है. गौरतलब है कि एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते, इसके डेटा को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं.
एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, जो कुल मिलाकर चार एग्ज़िट पोल्स के नतीजों पर आधारित है, बीजेपी और उसके सहयोगियों को यूपी में 403 में से 231 सीटें जीतने की संभावना है- जो 2017 की 325 सीटों से काफी कम हैं- जबकि समाजवादी पार्टी (एसपी) 151 सीटें जीत सकती है, जो पिछले चुनावों में 47 की उसकी संख्या से काफी ज्यादा है.
यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘एग्जिट पोल बता रहे हैं कि भाजपा और पार्टी की गठबंधन सरकार बनने वाली है, 30 साल तक के रिकॉर्ड को तोड़ा जा रहा है. जिस तरह 2017 के एग्जिट पोल ने आंकड़ा दिखाया था, हमने उस आंकड़े को पार किया था वैसे ही इस बार भी भाजपा की गठबंधन सरकार 300+ आंकड़ा पार करेगी.’
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘जीत का परचम लहराएंगे 10 मार्च को सरकार बनाएंगे.’
यह भी पढ़ें: 12,000 स्क्वेयर फीट की रंगोली, महिला MLAs पूछेंगी सवाल- भारत ऐसे मना रहा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
‘हम जनता के दिल के भाव को जानते हैं’
यूपी के अलावा उत्तराखंड के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नज़र आ रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, ‘एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल हैं, हम जनता के दिल के भाव को जानते हैं. जनता ने कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन के लिए वोट दिया है. एग्जिट पोल जिन लोगों ने किया है, उसमें ही कितना अंतर है.’
उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोडियाल ने कहा, ‘हमें राज्य में 43-45 सीटें मिलने जा रही है. नतीजों के बाद सीएम चेहरे के लिए पार्टी के हाईकमान से चर्चा की जाएगी.’
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने राज्य में भाजपा के काम को सर्टिफिकेट दिया है.’
कांग्रेस ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को नतीजों के मद्देनज़र पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड भेजा है.
यह भी पढ़ें: एग्ज़िट पोल्स में घटे बहुमत के साथ UP में BJP के बने रहने का अनुमान, मणिपुर में भी बनी रहेगी सत्ता