scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमराजनीतिपूर्व CM फडणवीस से मुलाकात पर बोले संजय राउत- वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं

पूर्व CM फडणवीस से मुलाकात पर बोले संजय राउत- वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं

राउत ने यहां उपनगर स्थित एक होटल में फडणवीस से मुलाकात की. राउत पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बंटवारे के फार्मूले को लेकर भाजपा विरोधी रुख के लिए सुर्खियों में थे.

Text Size:

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत की शनिवार को यहां मुलाकात हुई. इसके बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कल देवेंद्र फड़नवीस से मिला. वह पूर्व सीएम हैं. इसके अलावा, वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और भाजपा के बिहार प्रभारी हैं, वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं. सीएम को हमारी बैठक के बारे में पता था.

राउत ने यहां उपनगर स्थित एक होटल में फडणवीस से मुलाकात की. राउत पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बंटवारे के फार्मूले को लेकर भाजपा विरोधी रुख के लिए सुर्खियों में थे.

महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि इस मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘राउत ने (शिवसेना के मुखपत्र) सामना के लिए फडणवीस का साक्षात्कार लेने की इच्छा व्यक्त की थी और इसी बारे में चर्चा करने के लिए यह मुलाकात हुई थी.’

प्रवक्ता ने कहा, ‘फडणवीस ने राउत से कहा है कि वह बिहार में चुनाव प्रचार करके लौटने के बाद उन्हें साक्षात्कार देंगे. इस भेंट का कोई राजनीतिक संदर्भ नहीं है.’

शिवसेना और भाजपा ने पिछले साल विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन चुनाव के बाद सत्ता में साझेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे नीत पार्टी भाजपा का साथ छोड़ गई थी और राकांपा तथा कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली थी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

share & View comments