scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिइलेक्शन वाले राज्यों से चुनाव आयोग ने ज़ब्त किए 331 करोड़ रुपये, पिछली बार से बड़ा है आंकड़ा

इलेक्शन वाले राज्यों से चुनाव आयोग ने ज़ब्त किए 331 करोड़ रुपये, पिछली बार से बड़ा है आंकड़ा

आयोग ने कहा कि साल 2016 में इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान जितनी धनराशि जब्त की गई थी उससे कहीं ज्यादा इस बार जब्त की जा चुकी है.

Text Size:

नयी दिल्ली: पुडुचेरी सहित अन्य कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने खर्च निगरानी प्रक्रिया के तहत उन चार राज्यों और पुडुचेरी में अब तक 331 करोड़ रुपये जब्त किये हैं.

आयोग ने कहा कि साल 2016 में इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान जितनी धनराशि जब्त की गई थी उससे कहीं ज्यादा इस बार जब्त की जा चुकी है.

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अभी चुनाव शुरू तक नहीं हुए हैं और रिकॉर्ड धनराशि जब्त की जा चुकी है.’

बयान में कहा गया है कि सबसे अधिक 127.64 करोड़ रुपये की धनराशि तमिलनाडु से जब्त की गई है जबकि पश्चिम बंगाल से 112.59 करोड़ रुपये जब्त किये जा चुके हैं.

बयान के अनुसार आयोग ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल तथा केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कालेधन पर प्रभावी निगरानी के लिये 295 पर्यवेक्षकों को तैनात कर रखा है.


यह भी पढे़ंः केरल में पिनरई विजयन के नेतृत्व वाली LDF की वापसी की संभावना से क्यों चिंता में है उदारवादी


 

share & View comments