scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिPM मोदी के पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, EC ने राहुल गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस

PM मोदी के पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, EC ने राहुल गांधी को भेजा कारण बताओ नोटिस

राहुल ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि, "हमारे लोग अच्छा खेल रहे थे, वे विश्व कप जीत सकते थे. लेकिन 'पनौती' ने हमें हरा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ईसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाली ”पनौती”, ”जेबकतरे” और कर्जमाफी वाली टिप्पणियों के लिए गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे शनिवार शाम तक जवाब देने को कहा.

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग से संपर्क किया था और कहा था कि एक वरिष्ठ नेता द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना “अशोभनीय” है.

भाजपा ने आगे कहा कि, “यह आर.पी. अधिनियम की धारा 123 (4), आईपीसी की धारा 171 जी, 504, 505 (2), और 499 और आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं.”

चुनाव आयोग ने गांधी को याद दिलाया कि आदर्श आचार संहिता नेताओं को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ असत्यापित आरोप लगाने से रोकती है.

कांग्रेस नेता ने चुनावी राज्य राजस्थान में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए इन शब्दों का इस्तेमाल किया था.

इससे पहले राहुल गांधी ने बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ही भारत की वर्ल्ड कप फाइनल हार का कारण थी.

राहुल ने सोमवार को राजस्थान के बाड़मेर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि, “हमारे लोग अच्छा खेल रहे थे, वे विश्व कप जीत सकते थे. लेकिन ‘पनौती’ ने हमें हरा दिया. टीवी वाले आपको यह नहीं बताएंगे लेकिन लोग जानते हैं.”

प्रियंका और केजरीवाल को भी नोटिस

वहीं कुछ दिन पहले चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के खिलाफ ‘अनवेरिफाइड’ बयान के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

चुनाव आयोग ने भाजपा द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई की, जिसके अनुसार वाड्रा ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ “झूठे” और “अपुष्ट” बयान दिए थे.

बता दें कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयान दिए थे. साथ ही जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की कोशिश की.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया है, जब बीजेपी ने EC से शिकायत की थी कि पार्टी के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किए गए दो ट्वीट्स में कथित तौर पर पीएम मोदी को अपमानजनक, तरीके से चित्रित किया गया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि “पोस्ट प्रथम दृष्टया एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं. केजरीवाल को 16 नवंबर तक बयान को स्पष्ट करने के लिए कहा गया है.”


यह भी पढ़ें: ‘राजस्थान के योगी हैं’, तिजारा सीट से चुनाव लड़ रहे बालकनाथ बोले: यहां मुकाबला भारत-पाकिस्तान मैच की तरह


share & View comments