scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिअगले 72 घंटे तक बंगाल के कूच बिहार में कोई भी नेता नहीं कर सकेगा एंट्री, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

अगले 72 घंटे तक बंगाल के कूच बिहार में कोई भी नेता नहीं कर सकेगा एंट्री, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

बंगाल के कूच बिहार के सीतलकूची के मतदान केंद्र के पास सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार व्यक्तियों की मौत के बाद इस तरह का कदम उठाया गया है. घायलों में से एक को गोली लगी है और अन्य तीन को इस दौरान चोट लगी.

Text Size:

नई दिल्ली: बंगाल में चौथे चरण का मतदान भले ही खत्म हो गया हो लेकिन कूच बिहार चर्चा में है. दरअसल कूच बिहार में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने किसी भी राज्य या राष्ट्रीय स्तर के किसी भी नेता के प्रवेश पर अगले 72 घंटे तक के लिए रोक लगा दी है.

बता दें कि कूच बिहार के सीतलकूची के मतदान केंद्र के पास सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार व्यक्तियों की मौत के बाद उक्त मतदान केंद्र पर मतदान रोक दिया गया था. घायलों में से एक को गोली लगी है और अन्य तीन को इस दौरान चोट लगी.

हालांकि, सीईओ आरिज आफ़ताब के कार्यालय में पेश की गई प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को ‘आत्मरक्षा’ में सीतलकूची के एक बूथ के पास गोली चलानी पड़ी, क्योंकि उन्हें 350 लोगों की भीड़ से खतरा महसूस हुआ जिसने उन्हें घेर लिया था.

लेकिन आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा गश्त के दौरान सीआईएसएफ के दस्ते पर कथित हमले और उस दौरान एक बच्चे के घायल होने की वजह से इस घटना की शुरुआत हुई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस घटना को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. ममता बनर्जी ने कूच बिहार की घटना की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की. ममता बनर्जी ने उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की और केंद्रीय बलों पर सीतलकूची में पंक्तिबद्ध खड़े मतदाताओं पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘राइफल छीनने की कोशिश कीं.’

(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढे़ंः बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा पर ममता बनर्जी ने मांगा गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा


 

share & View comments