scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिएकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के CM पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने उपमुख्यमंत्री

एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के CM पद की शपथ, देवेंद्र फडणवीस बने उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में एक हफ्ते से भी ज्यादा समय तक चली राजनीतिक उथल-पुथल के बाद राज्य में भाजपा के समर्थन से नई सरकार बनी है.

Text Size:

नई दिल्ली: एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई. साथ ही भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

शपथ से पहले शिंदे ने शिवसेना के संस्थापक रहे बाला साहेब ठाकरे का नाम लिया.

पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उम्मीद है कि वे महाराष्ट्र को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.’

महाराष्ट्र में एक हफ्ते से भी ज्यादा समय तक चली राजनीतिक उथल-पुथल के बाद राज्य में भाजपा के समर्थन से नई सरकार बनी है.

गुरुवार दोपहर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात कर बहुमत का दावा पेश किया था.

फडणवीस ने बाद में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि भाजपा बाहर से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देगी.

लेकिन इस बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को भी इस सरकार में शामिल होना चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूं. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुंचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.’

नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता की भलाई के लिए बड़े मन का परिचय देते हुए एकनाथ शिंदे जी का समर्थन करने का निर्णय किया. श्री देवेन्द्र फडणवीस जी ने भी बड़े मन दिखाते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय किया है, जो महाराष्ट्र की जनता के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है.’

नड्डा ने आगे कहा, ‘भाजपा ने ये निर्णय लेकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि कोई पद पाना हमारा उद्देश्य नहीं है अपितु नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और महाराष्ट्र की जनता की सेवा करना हमारा परम लक्ष्य है.’

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है.

हालांकि फडणवीस ने पहले कहा था कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे.

इस बीच एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री चयनित होने की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वे महाराष्ट्र के हितों की सुरक्षा करेंगे.

बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फ्लोर टेस्ट को न रोकने के फैसले के बाद शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था और महाराष्ट्र विधान परिषद से भी इस्तीफा दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘हॉर्स ट्रेडिंग पर GST’ के बयान पर ट्रोल हुईं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण


एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री का ऐलान होने के बाद क्या कहा

गुरुवार की दोपहर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए हम भाजपा के साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार में रहते हुए काम नहीं कर पा रहे थे.

शिंदे ने ये भी कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन स्वाभाविक था और फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाया है.

उन्होंने कहा, ‘बड़ी पार्टी होते हुए भी भाजपा ने मुझे मौका दिया है.’

इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में जनादेश महाविकास अघाड़ी को नहीं मिला था.

फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व के लिए भाजपा एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने उन लोगों के साथ मिलकर सरकार बनाई जिनके खिलाफ बाला साहेब ठाकरे हमेशा से थे.

फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब ने हमेशा दाऊद का विरोध किया लेकिन सरकार ने दाऊद से जुड़े मंत्री को पद से नहीं हटाया. और उनका समर्थन किया जो सावरकर का विरोध करते हैं.

बता दें कि फडणवीस पहली बार 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे और धीरे-धीरे राज्य में भाजपा का प्रमुख चेहरा बन गए. दिप्रिंट ने बताया था कि पिछले आठ वर्षों के दौरान, फडणवीस ने विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे और पंकजा मुंडे जैसे पुराने नेताओं, जो पार्टी के भीतर उनकी स्थिति को संभावित रूप से चुनौती दे सकते थे, को किनारे करते हुए महाराष्ट्र भाजपा पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.


यह भी पढ़ें: मणिपुर में भीषण भूस्खलन, 7 लोगों की मौत, 45 जवान और नागरिक लापता


 

share & View comments