scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिनीतीश कुमार सरकार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

नीतीश कुमार सरकार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

मेवालाल चौधरी कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर में शिक्षकों और तकनीशियनों की नियुक्ति में कथित अनियमितता के पांच वर्ष पुराने एक मामले में आरोपी हैं.

Text Size:

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद चौधरी को मंत्री बनाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था.

राज्य की नीतीश कुमार कैबिनेट में एक मंत्री के तौर पर शपथ लेने के तीन दिन बाद ही चौधरी ने इस्तीफा दे दिया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौधरी को शपथ ग्रहण के एक दिन बाद मंगलवार को प्रभार आवंटित किया गया था. उन्होंने अपराह्न एक बजे प्रभार संभालने के तत्काल बाद अपना इस्तीफा भेज दिया.

चौधरी मुख्यमंत्री कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के सदस्य हैं. वह बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर में शिक्षकों और तकनीशियनों की नियुक्ति में कथित अनियमितता के पांच वर्ष पुराने एक मामले में आरोपी हैं. वह इस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं.

चौधरी हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तारापुर सीट से निर्वाचित हुए हैं.


यह भी पढ़ें: केंद्र-राज्य के बीच टकराव कैसे मोदी के ‘सहकारी संघवाद’ के मंत्र की धज्जियां उड़ा रहा है


 

share & View comments