scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिनेशनल हेराल्ड मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे से ED की पूछताछ, जयराम ने कहा- 'कांग्रेस उनके साथ है'

नेशनल हेराल्ड मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे से ED की पूछताछ, जयराम ने कहा- ‘कांग्रेस उनके साथ है’

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद सत्र के दौरान समन किया जाना दिखाता है कि 'मोदीशाही' का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के सांसद मल्लिकार्जुन खडगे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है.

जयराम रमेश ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की है. खबरों के अनुसार ईडी गुरुवार दोपहर 1:30 बजे से पूछताछ कर रही है.

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी पिछले साढ़े चार घंटे से पूछताछ कर रही है. उनकी अग्निपरीक्षा जारी है. पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुटता से उनके साथ खड़ी है.’

इससे पहले खडगे ने कहा था कि ईडी ने उन्हें संसद सत्र के दौरान समन भेजा है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद सत्र के दौरान समन किया जाना दिखाता है कि ‘मोदीशाही’ का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है.

मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि यह न सिर्फ संसद और नेता प्रतिपक्ष का अपमान है, बल्कि संविधान और संपूर्ण विधायिका का भी अपमान है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ईडी और जांच एजेंसी द्वारा नेता प्रतिपक्ष को संसद सत्र के दौरान बुलाया जाए, इसका कोई उदाहरण लोकतंत्र के इतिहास में नजर नहीं आता. अगर खड़गे को बुलाना ही था सुबह 11 बजे के पहले बुला लेते या शाम पांच बजे के बाद बुला लेते.’

उनका कहना था, ‘सदन चल रहा है तो खड़गे को ईडी बयान देने के लिए बुला रहा है। लोकतंत्र का इससे बड़ा मजाक न हमने देखा है, न सुना है। आखिर मोदी जी इतने डरते क्यों हैं?’

उन्होंने कहा, ‘महंगाई बढ़ी है. हम लोग अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं.’

सिंह ने कहा, ‘कल हमारे सांसद राष्ट्रपति जी को कहेंगे कि वित्त मंत्री जी देश की वास्तविक परिस्थिति से परिचित नहीं हैं, इसलिए हम लोग कल राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे.’

कांग्रेस ने शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी मार्च का आह्वान कर रखा है.

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘आज तक कभी नहीं हुआ कि जब नेता प्रतिपक्ष का सदन में नोटिस लगा हो तो उस वक्त जांच एजेंसी ने उन्हें बुलाया हो. यह नियमावली, संविधान और स्थापित परंपराओं का अपमान है. यह संपूर्ण विधायिका अपमान है.’

जाहिर है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे यहां आईटीओ के पास बहादुर शाह जफर मार्ग पर ‘हेराल्ड हाउस’ में अपराह्न करीब 12:40 बजे पहुंचे और ईडी के अधिकारियों से मिले. ईडी ने उनके खिलाफ समन जारी किया था, क्योंकि जांच एजेंसी चाहती थी कि यंग इंडियन के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान कंपनी के प्रमुख अधिकारी के तौर पर खड़गे मौजूद रहें.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: जुलाई में भारत का व्यापार घाटा 31 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा, जल्द ही कम होने के आसार नहीं


share & View comments