बस्ती/लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों के पैसे हड़पने का आरोप लगाया और दावा किया कि अब योजनाओं के तहत राशि सीधे लोगों के खाते में जाती है.
जन विश्वास यात्रा के समापन पर बस्ती और लखनऊ में आयोजित जनसभाओं में संबोधित करते हुए नड्डा ने दावा करते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अब फर्क साफ दिखता है. अब योजनाओं का पैसा सीधे लोगों के बैंक खातों में जाता है, अखिलेश जी के समय में पैसा सीधे उनके (अखिलेश) ही खाने के लिये जाता था.’
पार्टी की जन विश्वास यात्रा के बारे में बात करते हुए नड्डा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 6 स्थानों से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा आज समाप्त हो रही है, करीब 403 विधानसभा क्षेत्रों में 4 करोड़ से अधिक लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए आज यह यात्रा समापन की ओर बढ़ रही है. यात्रा को पूरे राज्य में जनता का भारी समर्थन मिला है.’
उन्होंने यह भी कहा कि जन विश्वास यात्रा में भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. नड्डा ने कहा, ‘क्या अखिलेश जी, मायावती जी जन विश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत कर सकते हैं? यह भाजपा और अन्य दलों के बीच संस्कृति का अंतर है. हमने जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे वो करेंगे, यह ताकत भाजपा में है.’
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने लोगों को जोड़ा है जबकि विपक्ष ने लोगों को बांटा है.
नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा ‘भरोसा’ है. उन्होंने कहा कि यहां ‘भ’ से मतलब भत्ता, ‘र’ से मतलब राशन, ‘अ’ से मतलब आवास और ‘स’ से सुरक्षा है. उन्होंने कहा, ‘भरोसा है तो भत्ता है, आवास है, राशन है और सुरक्षा भी. भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफियाराज और परिवारवाद- ये सपा, बसपा और कांग्रेस का तंत्र है जबकि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ हमारा मंत्र है. वे लोगों को बांट रहे हैं, हम जोड़ रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमने लोगों को कहा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास. उन्होंने (विपक्ष) लोगों को धर्म के आधार पर बांटा है और (मुहम्मद अली) जिन्ना का नाम लिया. जिन्होंने देश का विभाजन किया, उनके नाम पर वोट मांगना- यही तो है अखिलेश यादव की राजनीति. सपा, बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का ही स्वार्थ सिद्ध किया, जबकि हमने सर्वांगीण विकास किया.’
नड्डा ने कहा, ‘वोट बैंक की राजनीति करने वालों की आज हालत खराब है. ऐसा इसलिए है क्योंकि (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी जी ने वोटबैंक की राजनीति को खत्म कर दिया है और ‘विकासवाद’ को लेकर आए हैं. जातिवाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण से सभी अब धाराशाही हो गये हैं.’
नड्डा ने दावा किया कि भाजपा के पास ‘सुशासन’ है, जबकि उनके विरोधियों के पास ‘कुशासन’ है. उन्होंने कहा, ‘हम सुशासन की बात करते हैं, वे कुशासन की बात करते हैं.’
लैपटॉप वितरण को लेकर पिछली सपा सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘अखिलेश (यादव) की सरकार ने युवाओं को लैपटॉप देने का वादा किया था. इसके लिए 15 लाख लैपटॉप खरीदे गए, लेकिन 6.25 लाख लैपटॉप ही बांटे गए. बाकी लैपटॉप कहां चले गए? योगी जी की सरकार ने युवाओं को 1 लाख लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए हैं. भविष्य में एक करोड़ युवाओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे.’
अखिलेश यादव की सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उनके मुकदमे वापस लिए थे. लेकिन अदालत ने इसकी इजाजत नहीं दी, बाद में उनमें से चार को सजा-ए-मौत बाकी को आजीवन कारावास हुआ. क्या आतंकियों को बचाने वाली ऐसी सरकार आपको चाहिए?’
नड्डा ने इस मौके पर कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को 1.40 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘आजकल महिला सशक्तिकरण की बहुत बातें होती हैं. कुछ लोग कहते हैं- लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन आपको तब शर्म क्यों नहीं आयी जब महिलायें खुले में शौच जाने के लिए विवश थीं? हमारी ‘डबल इंजन’ की सरकार में 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बने और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला. उत्तर प्रदेश में भी लगभग 1.95 करोड़ इज्जत घर बने.’
नड्डा ने कहा, ‘चुनाव में गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है, दंगे होते हैं, महिलाओं का सम्मान खत्म हो जाता है लेकिन वहीं जब सही जगह बटन दबता है तो नए एम्स बनते हैं, मेडिकल कॉलेज बनते हैं, सुशासन आता है. ये भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के प्रति उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास है, जिनके आधार पर हम विकास को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं.’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव आजकल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जो बिजली ही नहीं दे सकता वह बिजली बिल को मुफ्त क्या करेगा.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव की सरकार में बिजली ही नहीं मिलती थी, आज हमारी सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है. सौभाग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री ने लगभग 2.81 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई, बिजली से वंचित 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई. उत्तर प्रदेश में भी लगभग 80 लाख घरों में बिजली हमारी डबल इंजन की सरकार ने पहुंचाई है.’
राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने और आगामी चुनावों से पहले उनका विश्वास जीतने के लिए 19 दिसंबर से भाजपा के छह वरिष्ठ नेताओं ने उत्तर प्रदेश में छह स्थानों से पार्टी की जन विश्वास यात्रा को एक साथ झंडी दिखाकर रवाना किया था.
यात्रा को मध्य उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर से भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मथुरा से जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बलिया से शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: हिंदू बनाम हिंदुत्व, प्रियंका को ‘आजमाना’—कांग्रेस 2022 और उसके बाद की रणनीति तैयार करने में जुटी है