scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'द्रविड़ मॉडल गुजरात मॉडल से बेहतर' - तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने पॉडकास्ट में BJP पर निशाना साधा

‘द्रविड़ मॉडल गुजरात मॉडल से बेहतर’ – तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने पॉडकास्ट में BJP पर निशाना साधा

पॉडकास्ट में - जिसका उद्देश्य 'दक्षिण भारतीय परिप्रेक्ष्य से' राष्ट्रीय मुद्दों को संबोधित करना है - स्टालिन ने भाजपा पर 2014 के चुनावी वादों को पूरा नहीं करने और गैर-भाजपा राज्यों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.

Text Size:

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को अपने “द्रविड़ मॉडल” को “विकास के गुजरात मॉडल” से अधिक प्रभावी बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारत के संघीय ढांचे को तोड़ने के लिए धर्म को “हथियार” के रूप में उपयोग कर रही है.

सोमवार को अपने ‘स्पीकिंग फॉर इंडिया’ पॉडकास्ट के पहले एपिसोड को संबोधित करते हुए स्टालिन ने “विकास का गुजरात मॉडल” को “दिशाहीन मॉडल” बताया. “विकास का गुजरात मॉडल” शब्द को अक्सर भाजपा द्वारा 2000 और 2011 के दशक में गुजरात में हुए विकास को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

स्टालिन ने कहा, “…एक समय के प्रसिद्ध गुजरात मॉडल के बारे में कोई बड़े दावे नहीं हैं, खासकर जब हमने तमिलनाडु में द्रविड़ मॉडल की उपलब्धियों को सांख्यिकीय प्रमाणों के साथ सूचीबद्ध किया है.”

स्टालिन के द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अनुसार, द्रविड़ मॉडल में पहुंच, नीति-निर्माण और कार्रवाई में आसानी के लिए समावेशी योजना और लोकतांत्रिक शासन शामिल है.

गुरुवार को अपने पॉडकास्ट की घोषणा करते हुए स्टालिन ने कहा था कि इसका उद्देश्य “दक्षिण भारत की आवाज़” को सामने लाना है. उन्होंने कहा, “संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के प्रमुख के तौर पर, और आप में से किसी के रूप में, भारत के लिए बोलना (क्या) इस पॉडकास्ट का उद्देश्य है.”

सीएम स्टालिन के करीबी सहयोगी डीएमके के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, पॉडकास्ट का उद्देश्य “दक्षिण भारतीय परिप्रेक्ष्य से” राष्ट्रीय मुद्दों को संबोधित करना है.

वरिष्ठ डीएमके नेता ने दिप्रिंट को बताया, “इससे लोगों को भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा प्रचारित फर्जी खबरों को समझने में मदद मिलेगी.” उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट न केवल तमिल में उपलब्ध होगा, बल्कि तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और यहां तक ​​कि हिंदी सहित कई भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा.

चेन्नई के एक राजनीतिक विश्लेषक प्रियन श्रीनिवासन के अनुसार, स्टालिन को अपने दिवंगत पिता एम. करुणानिधि की तरह एक ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है जो विपक्ष को एकजुट कर सकता है और अगले साल के आम चुनावों में अहम भूमिका निभा सकता है.

श्रीनिवासन का दावा है कि पॉडकास्ट स्टालिन के “कद” को बढ़ाने में मदद कर सकता है. उन्होंने कहा, “इसके साथ ही गैर-भाजपा शासित राज्यों के सामने कई मुद्दे हैं, जैसे राज्य के अधिकारों को छीनना, राज्यपालों का हस्तक्षेप और धन का आवंटन आदि.”

उन्होंने कहा कि द्रमुक विपक्षी गठबंधन भारत में एक महत्वपूर्ण घटक है. उन्होंने कहा, “इसलिए, स्टालिन और डीएमके का कर्तव्य है कि वे विपक्ष का संदेश जनता तक ले जाएं.”

मार्च में नेता का 70वां जन्मदिन समारोह और ठीक एक महीने बाद, अप्रैल में एक “सामाजिक न्याय सम्मेलन” कम से कम दो ऐसी प्रमुख घटनाएं हैं जिसने यह साबित कर दिया है कि स्टालिन बिखरे हुए विपक्ष को कैसे एक साथ ला सकते हैं.

इन घटनाओं को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को “मजबूत करने वाली ताकत” के रूप में पेश करने के प्रयास के रूप में देखा गया है.

स्टालिन का पॉडकास्ट ऐसे समय में आया है जब उनके बेटे और राज्य के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है. उदयनिधि ने शनिवार को अपने भाषण में कहा था, ‘सनातन कोरोना, मलेरिया, डेंगू की तरह है और इसे खत्म करना होगा, विरोध नहीं.’ उन्होंने कहा था कि यह “सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ” था.

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हमले में इस टिप्पणी की निंदा की.

रविवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा, “विपक्ष इस देश की विरासत और सनातन धर्म का अपमान कर रहा है.” “कांग्रेस और डीएमके के शीर्ष नेताओं के बेटे वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं.”


यह भी पढ़ें: अकाल तख्त की आलोचना के कुछ दिनों बाद, हरियाणा गुरुद्वारा पैनल के अध्यक्ष और महासचिव ने दिया इस्तीफा


‘INDIA गठबंधन को जीतना ही होगा’

अपने 8 मिनट के पॉडकास्ट में, स्टालिन ने भाजपा पर 2014 से अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने कई वादे किए थे जैसे काला धन वापस लाने से लेकर, हर भारतीय को 15 लाख रुपये देने और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने से लेकर, कृषि आय दोगुनी करने और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने तक.

उन्होंने दावा किया कि इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है.

स्टालिन ने कहा, 2024 का चुनाव इस बारे में होना चाहिए कि “किसे सत्ता में नहीं आना चाहिए.”

उन्होंने कहा, भाजपा भारत की बुनियादी संरचना को तोड़ने और इसकी एकता को नष्ट करने के लिए धर्म को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. अपने पॉडकास्ट में, स्टालिन ने बड़े पैमाने पर हिंसा और दंगों के कई उदाहरणों का भी जिक्र किया – 2002 में गुजरात में गोधरा के बाद हुए दंगे, मणिपुर में जातीय झड़पें और इस साल की शुरुआत में हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा.

स्टालिन के अनुसार, यह भाजपा ही थी जिसने तीनों घटनाओं के बीज बोए थे, उन्होंने कहा कि अगर देश अभी कार्रवाई नहीं करता है, तो “भारत और भारतीयों को कोई नहीं बचा सकता.”

उन्होंने कहा, “अगर हम पूरे भारत को मणिपुर और हरियाणा बनने से रोकना चाहते हैं, जो दुर्भाग्य से भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति और नफरत फैलाने वाली नीतियों का शिकार हो गया, तो भारत गठबंधन को जीतना होगा.”

‘गैर-बीजेपी राज्यों को नुकसान’

अपने पॉडकास्ट में स्टालिन ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करने को लेकर भी भाजपा सरकार की आलोचना की.

उन्होंने दावा किया, “सरकार सार्वजनिक क्षेत्र को अपने कॉर्पोरेट मित्रों को हस्तांतरित करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है. पूरे देश का कल्याण कुछ लोगों के कल्याण में सिमट कर रह गया है. पूरे भारत में हवाई अड्डे और बंदरगाह निजी संगठनों के हाथों में जा रहे हैं. ”

उन्होंने मोदी सरकार पर तमिलनाडु जैसे गैर-भाजपा राज्यों के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि राज्य ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 5.16 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया, लेकिन बदले में केवल 2.8 लाख करोड़ रुपए मिले.

उन्होंने कहा, “अगर यह तर्क दिया जाता है कि केंद्र सरकार प्रत्येक राज्य से जो कुछ प्राप्त करती है, उसका पूरा हिस्सा नहीं दे सकती है, तो वह भाजपा शासित राज्यों में ऐसा करने में कैसे सक्षम है.”

इसकी तुलना में, उन्होंने दावा किया कि “भाजपा द्वारा शासित राज्य” – जिसका उन्होंने नाम नहीं लिया – ने करों में केवल 2.24 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है, लेकिन बदले में उन्हें 9.4 लाख करोड़ रुपये मिले, उन्होंने इसे विपक्षी दलों के खिलाफ भाजपा का प्रतिशोध बताया.

स्टालिन ने यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत तमिलनाडु के लिए फंड आवंटन कम कर दिया गया है, जो 12वें वित्त आयोग (2002 में गठित) में 5.305 प्रतिशत फंड से बढ़कर 15वें वित्त आयोग (2017 में गठित) में 4.079 प्रतिशत हो गया है.

स्टालिन ने कहा, “तमिलनाडु को हर साल जितना पैसा गंवाना पड़ता है, वह नगण्य नहीं है। हम हजारों करोड़ रुपये खो रहे हैं जो हमें सही तरीके से मिलना चाहिए. ”

‘भारत की विविधता, संघवाद, लोकतंत्र का अगुआ’

अपने पॉडकास्ट में, स्टालिन ने द्रमुक को भारत की विविधता, संघवाद और लोकतंत्र के अगुआ के रूप में पेश किया, और दावा किया कि जब भी ये खतरे में थे, यह “अग्रिम पंक्ति में खड़ा था.”

डीएमके संस्थापक सी.एन. अन्नादुरई का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ”एकात्मक प्रकृति के विरोध का नेतृत्व करने के लिए” द्रमुक का सहारा लिया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पार्टी एक ऐतिहासिक कार्य का सामना कर रही है – 2024 में भाजपा को हराना है.

विपक्षी गठबंधन इंडिया का गठन एक ऐसे देश को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था जहां “सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्ष राजनीति, समाजवाद, समानता, सामाजिक सद्भाव, राज्य स्वायत्तता, संघवाद और विविधता में एकता अपनी पूर्ण महिमा में पनपे.”

उन्होंने कहा, ”यही असली भारत है.”

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: असम में पार्टी नेताओं ने CM की कार्यशैली पर उठाए सवाल तो BJP नेतृत्व ने हिमंत से कहा: अपना घर संभालिए


 

share & View comments