scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमराजनीतिअयोध्या राम मंदिर के बावजूद, BJP के सांसद लल्लू सिंह फैजाबाद में सपा के अवधेश प्रसाद से हारे

अयोध्या राम मंदिर के बावजूद, BJP के सांसद लल्लू सिंह फैजाबाद में सपा के अवधेश प्रसाद से हारे

कुल मिलाकर बीजेपी यूपी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, वह 40 से भी कम सीटों पर आगे चल रही है, जबकि इंडिया ब्लॉक आगे चल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और मौजूदा सांसद लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद से हार गए हैं. फैज़ाबाद में अयोध्या शहर भी शामिल है, जहां हाल ही में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है.

बीजेपी के लल्लू सिंह को 499722 मत मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले हैं.

अयोध्या और फैजाबाद शहर इस निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं, जिसमें दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर और अयोध्या सहित पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

भाजपा ने सिंह पर भरोसा जताया था, जो इस निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि राम मंदिर उनके मुख्य चुनावी मुद्दों में से एक था.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भाजपा की प्रमुख उपलब्धियों में से एक था, जिसमें पार्टी ने घर-घर जाकर लोगों को कई वर्षों के बाद मंदिर के निर्माण को सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों के बारे में बताया. सूत्रों ने कहा कि राम मंदिर के बावजूद, मौजूदा सांसद के प्रति सत्ता विरोधी भावना एक प्रमुख कारक थी क्योंकि मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय मुद्दों से ऊपर रखा.

2019 में, लल्लू सिंह ने समाजवादी पार्टी के अनंत सेन पर 65,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

उत्तर प्रदेश में, नवीनतम रुझानों के अनुसार, समाजवादी पार्टी राज्य की 80 सीटों में से 36 पर आगे चल रही है. इसकी सहयोगी कांग्रेस नौ पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में सत्ता में मौजूद भाजपा 32 सीटों पर जीत रही है, जबकि सहयोगी आरएलडी दो पर.

2019 में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 80 में से 62 सीटें जीती थीं. 2014 में राष्ट्रीय पार्टी ने 72 सीटें हासिल की थीं, जो उसकी सबसे बड़ी जीत थी.

राज्य विधानसभा में सत्ता में मौजूद भाजपा 32 सीटों पर जीत रही है, जबकि सहयोगी रालोद दो सीटों पर. 2019 में भाजपा ने राज्य की 80 सीटों में से 62 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था. 2014 में राष्ट्रीय पार्टी ने 72 सीटें हासिल की थीं, जो उसकी सबसे बड़ी जीत थी.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः 2024 के चुनावों में पूरे भारत में 188 रैलियां- रणनीतिकार से कैसे स्टार प्रचारक में बदल गए अमित शाह 


 

share & View comments