नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम में उप-मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने भारतीय जनता पार्टी के कमल बागड़ी को 31 मतों से हराया.
नगर निगम चुनाव में इकबाल को 147 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के कमल बागड़ी को 116 मत प्राप्त हुये.
दिल्ली का उपमेयर निर्वाचित होने के बाद इकबाल ने कहा, ‘हमें बहुत काम करना है और पार्टी की दस गारंटी को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है.’
इससे पहले दिन में, आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को हरा कर दिल्ली के मेयर पद पर कब्जा कर लिया.
दिल्ली नगर निगम के मेयर और उप मेयर के निर्वाचन के लिये एमसीडी का यह चौथा प्रयास था. मनोनीत सदस्यों को वोट देने के अधिकार को लेकर हंगामे के बीच पिछले तीन चुनाव नहीं हो पाये थे.
इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया जिसमें शीर्ष अदालत ने यह फैसला दिया कि उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य मेयर के चुनाव में वोट नहीं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘आप’ की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर, मनीष सिसोदिया बोले- गुंडे हार गये, जनता जीत गई