scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिसिसोदिया को लेकर केजरीवाल समेत 9 विपक्षी नेताओं ने PM को लिखा खत, कहा- ED, CBI का हो रहा है दुरुपयोग

सिसोदिया को लेकर केजरीवाल समेत 9 विपक्षी नेताओं ने PM को लिखा खत, कहा- ED, CBI का हो रहा है दुरुपयोग

चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, के. चंद्रशेखर राव और ममता बनर्जी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले को लेकर जेल में बंद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर अरविंद केजरीवाल समेत देश के नौ विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में लिखा गया है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से यह लगता है कि लोकतंत्र निरंकुशता में परिवर्तित हो गया है.

चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं.

चिट्ठी में लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री जी, हमें उम्मीद है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि भारत अभी भी एक लोकतांत्रिक देश है. विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के घोर दुरुपयोग से लगता है कि हम लोकतंत्र से निरंकुशता में परिवर्तित हो गए हैं.’

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा बीते 26 फरवरी को हुई थी. सिसोदिया को दिल्ली शराब आबकारी नीति में कथित अनियमितता के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.

कल इस मामले को लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई भी हुई जिसमें कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाकर 6 मार्च तक कर दी. इस मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में ही होगी.


यह भी पढ़ें: ठाकरे के वफादार सैनिकों ने कहा, ‘शिवसेना की जड़ें गहरी हैं, फंड की कमी बाधा नहीं बनेगी.’


share & View comments