scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमराजनीतिदिल्ली चुनाव में आप का चेहरा हैं अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस और भाजपा उतार रही है स्टार प्रचारकों की फौज

दिल्ली चुनाव में आप का चेहरा हैं अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस और भाजपा उतार रही है स्टार प्रचारकों की फौज

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के मद्देजनर हर विधानसभा सीट के हिसाब से स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी स्टार प्रचारकों की फौज उतार रहा है वहीं आम आदमी पार्टी का स्टार प्रचारक चेहरा सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बॉलीवुड के गीतकार और कलाकार प्रचार में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अगर बड़े चेहरे की बात करें तो आप पार्टी के पास सिर्फ एक ही बड़ा चेहरा हैं वह हैं राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के मद्देजनर हर विधानसभा सीट के हिसाब से स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह तो शामिल हैं हीं, इसके अलावा सांसद और फिल्म कलाकर ​रवि किशन, सनी देओल, हेमा मालिनी, निरहुआ, भोजपुरी कलाकर और सांसद मनोज तिवारी शामिल है.

इसके अलावा भाजपा से बिहारी वोटर्स को लुभाने के लिए ​केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी प्रचार करेंगे. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी भाजपा के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.


यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव: नामांकन दाखिल करने के लिए घंटों से लाइन में लगे हुए हैं केजरीवाल, बारी का इंतजार


कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा,राजस्थान और पंजाब के बड़े नेता प्रचार अभियान में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के अलावा पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा स्टार प्रचारक होंगे.

कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट,पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के अलावा के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ज्योतिरादित्य सि​धिंया,शशि थरुर, नवजोत सिंह सिद्धू और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर प्रमुख तौर पर शामिल है.

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के मुख्य स्टार प्रचाकर राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो कोशिश की जा रही है कि सीएम केजरीवाल हर विधानसभा में अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. इसके अलावा राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी प्रमुख क्षेत्रों में प्रचार अभियान को संभाल रह है. पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, भगवंत मान भी पार्टी के लिए मतदाताओं के बीच जाएंगे.

बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान है और 11 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

share & View comments