scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिकेजरीवाल ने गुजरात के रोड शो में कहा- BJP ‘अहंकार’ में डूबी हुई है, AAP को 'एक मौका' दे

केजरीवाल ने गुजरात के रोड शो में कहा- BJP ‘अहंकार’ में डूबी हुई है, AAP को ‘एक मौका’ दे

केजरीवाल ने कहा कि वह राजनीति करना नहीं जानते, लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करना जानते हैं.

Text Size:

अहमदाबाद: शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात रोड शो के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने गुजरात के लोगों से आम आदमी पार्टी को ‘एक मौका’ देने की अपील की.

आम आदमी पार्टी नेताओं ने भाजपा के गढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देजनर निकोल क्षेत्र में एक मंदिर में खोडियार माता का आशीर्वाद लेने के बाद सजाए गए एक ट्रक में दो किलोमीटर के रोड शो के लिये रवाना हुए.

केजरीवाल ने ‘तिरंगा गौरव यात्रा’ नामक रोडशो से पहले भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि, ‘भाजपा 25 साल से राज्य में सत्ता में होने के कारण ‘अहंकार में डूबी’ हुई है और जनता को उनकी पार्टी को ‘एक मौका’ देना चाहिये. ‘जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने दिया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केजरीवाल और मान के साथ गुजरात आम आदमी पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी और गोपाल इतालिया भी मौजूद थे.

आगे उन्होंने कहा कि वह राजनीति करना नहीं जानते, लेकिन भ्रष्टाचार को खत्म करना जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार खत्म किया, पंजाब में भगवंत मान ने दस दिन में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया.’

मान ने कहा, ‘दिल्ली और पंजाब के बाद अब गुजरात की तैयारी.’

दोनों नेताओं ने सुबह साबरमती के गांधी आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी दो दिवसीय अहमदाबाद यात्रा की शुरुआत की. रोड शो के दौरान दोनों नेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए आप कार्यकर्ता व समर्थक सड़क के दोनों ओर खड़े थे, उनमें से कई ने हाथ में तिरंगा थाम रखा था.

share & View comments