scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमराजनीतिदिल्ली में नहीं दिख रहा वोटरों का जोश, छह बजे तक पड़े 54.65 प्रतिशत वोट

दिल्ली में नहीं दिख रहा वोटरों का जोश, छह बजे तक पड़े 54.65 प्रतिशत वोट

राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, सुबह से ही कई इलाकों में मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गई है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज सुबह से मतदान शुरु हो गया है. राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. 11 फरवरी को मतगणना होगी. देश की राजधानी में चल रहे इस चुनाव में शाम 6 बजे तक 54.65% प्रतिशत वोट पड़े हैं.

मतदान ठीक आठ बजे सुबह शुरू होने से पहले ही कई विधानसभा सीटों पर काफी गहमा-गहमी देखी गई. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया दिल्ली के मतदाताओं का जोश नहीं के बराबर ही रहा. यहां तक की दोपहर तीन बजे तक महज 30 फीसदी वोटर ही मतदान के लिए अपने घरों से निकले.

जबकि दो बजे यह आकंड़ा महज 28 फीसदी के लगभग था.मतदाताओं को बार-बार घर से बाहर निकलने और वोट डालने के लिए क्या नेता क्या सेलीब्रिटी कहते रहे.   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक दिल्ली की जनता से मत का प्रयोग करने की अपील की है.

पीएम ने जहां कहा कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और नया रिकॉर्ड बनाएं वहीं अरविंद केजरीवाल ने युवा मतदाताओं और महिलाओं से विशेष आग्रह किया है.

वोटिंग शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली के मतदाताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और नया रिकॉर्ड बनाएं. पीएम ने विशेषतौर पर युवाओं से कहा है वह आगे आएं और बढ़-चढ़ कर मतदान करें.

पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग इलाके में भी सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगे होने की खबरें आ रही हैं वहीं ओखला में भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी वोट डालने पहुंचे.

गृहमंत्री अमित शाह  ने दिल्ली की जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान करें. उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है.

 

दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान जारी है. पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह भी अपने पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति भवन में मौजूद राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में वोट डालने पहुंचे.

मतदान शुरू होते ही सबसे पहले विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन के तुगलक क्रिसेंट के मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, ‘मतदान करना प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है.’

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के हरि नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फतेह नगर गुरुद्वारा में सुबह सुबह मत्था टेका.

दिल्ली डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले,’ पहला चुनाव है जो काम के नाम पर हो रहा है. दिल्ली के लोग आज काम के नाम पर वोट करने वाले है, उधर बीजेपी नफरत, पैसा, इन सबके दम पर चुनाव लड़ रही है और आप शिक्षा, बच्चों के भविष्य, इन सबके नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, पूर्ण बहुमत से यहां हमारी सरकार बनेगी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की झुग्गियों में केजरीवाल के मुफ़्त की स्कीमों की ‘बल्ले-बल्ले’ लेकिन बहुत से वोटर हैं नाख़ुश


चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘दिल्ली के दबंग’ का नारा दिया गया है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने दिल्ली वासियों को संदेश में कहा है कि मतदाता अपनी फोटो लगी वोटर स्लिप, वोटर आईडी या आयोग द्वारा मान्य कोई भी पहचान पत्र ला सकते हैं. दिल्ली चुनाव आयोग ने अपने संदेश में साफ-साफ कहा है कि केंद्र में मोबाईल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वर्जित है.

इस बार दिल्ली विधानसभा सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की साख दांव पर है. वह दुबारा सीट पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाए हुए हैं वहीं दो दशक से दिल्ली को दूर से देख रही भारतीय जनता पार्टी देश की राजधानी में अपना शासन चाहती है जबकि कांग्रेस ने भले ही देर से दिल्ली के इस दंगल में कूदी लेकिन 15 वर्षों तक राज करने और शीला सरकार के दौरान किए गए काम के आधार पर एक बार जनता के बीच पहुंची है और सरकार बनाने का दावा कर रही है.

भाजपा नेता मनोज तिवारी यमुना विहार क्षेत्र में 10 बजे वोट डालेंगे वहीं प्रवेश वर्मा सर्वोदय विद्यालय मटियाला गांव में सुबह 8 बजे अपना वोट डालेंगे. बता दें कि दिल्ली चुनावों में वर्मा अपने बयानों को लेकर काफी विवादों में रहे हैं.

​गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने 70 सीटों में 67 पर जीत हासिल की थी. भाजपा को महज 3 सीटें हासिल हुई थी. कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.

इस विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने जबरदस्त चुनाव प्रचार किया. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर भाजपा के कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्रियों ने रैलियां, नुक्कड़ सभाएं की साथ ही जनता से मिलने उनके घर-घर भी पहुंचे.

आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रचार की कमान संभाली.

कांग्रेस की तरफ से अंतिम दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में प्रचार के ​लिए उतरीं. वहीं यूपी के पूर्व पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर और एक समय में अपना राजनीति में भाग्य आजमा चुकी अभिनेत्री नगमा भी कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लांबा के लिए प्रचार करने चांदनी चौक पहुंची.

विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. भाजपा ने 67 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है. वहीं कांग्रेस के 66 उम्मीदवार मैदान में है.

भाजपा ने दो सीटें जेडीयू और एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी को दी है. कांग्रेस ने चार सीटें आरजेडी को दी है. इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी 68 सीटों पर मैदान में है. वहीं एनसीपी के पांच उम्मीदवार भी मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें: ओपिनियन पोल्स में किसका पलड़ा भारी, दिल्ली की जनता किसे बनाएगी सिकंदर


चुनाव आयोग ने दिल्ली में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए इस बार सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए 42 हजार दिल्ली पुलिस के जवान और 19 हजार होम गार्ड के जवान तैनात किए गए है. वहीं अर्धसैनिक बलों की 190 कंपनियां तैनात भी की गई हैं.

अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को शाहीन बाग समेत संवदेनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है. शाहीन बाग के पास पांच मतदान केंद्रों पर 40 बूथ है. सभी को अति संवदेनशील घोषित किया गया है.

राज्य की 70 सीटों के कुल 2688 मतदान केंद्रों के 13,751 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. आयोग ने 516 मतदान केंद्रों  को अंति संवेदनशील घोषित किया है. 90 हजार कर्मचारी राज्य में चुनाव की ड्यूटी पर हैं. इसके अलावा गड़बड़ी रोकने के लिए मीडिया मॉनिटरिंग टीमें बनाई गई हैं. वहीं आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास इंतजाम किए हैं.

राज्य में कुल 1,46, 92136 वोटर्स हैं. कुल पुरुष वोटर 80,55,686 और महिला मतदाता 66,35,635 हैं. थर्ड जेंडर 815, एनआरआई 489, सर्विस वोटर्स 11556 हैं. 70 विधानसभा सीटों में से 59 सामान्य और 12 एससी सीटें है.

share & View comments