scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिदिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति, शाह से लेकर वर्मा तक दे रहे हैं विवादित बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति, शाह से लेकर वर्मा तक दे रहे हैं विवादित बयान

शाहीन बाग प्रदर्शन को भाजपा के नेता एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा बता रहे हैं. भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा अहम बन गया है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग में लगभग एक महीने से अधिक समय से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. शाहीन बाग में हो रहा महिलाओं का यह प्रदर्शन चुनावी ध्रुवीकरण की ओर मुड़ चला है. केंद्रीय नेता अनुराग ठाकुर ने जहां मंच से गोली मारो के नारे लगवाए हैं वहीं गृहमंत्री ने केजरीवाल से पूछा है कि क्या वो शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन कारियों के साथ हैं?

इसी बयानबाजी के बीच दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर इस प्रदर्शन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है. इस लड़ाई में भाजपा की तरफ से जहां देश के गृहमंत्री अमित शाह, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा मैदान में हैं वहीं आप की तरफ से यह कमान खुद मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभाल रखी है.

बेलगाम हुए भाजपा नेता

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को रिठाला में रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा, क्या केजरीवाल शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ है? उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को बताएं कि क्या वे जेएनयू छात्र शर्जील इमाम के पक्ष में हैं?  वे दिल्ली की जनता को इन बातों का जवाब दें. इससे पहले शाह ने एक सभा में कहा था कि दिल्ली वाले इतने जोर से ईवीएम का बटन दबाएं कि ‘करंट’ शाहीन बाग तक लगे.

शाह के इन सवालों का जवाब केजरीवाल ने ट्वीट पर दिया- ‘शर्जील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये गंभीर है. आप देश के गृहमंत्री हैं. आपका ऐसा बयान निकृष्ट राजनीति है. यह आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं? आपकी क्या मजबूरी है? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?

केजरीवाल के इस ट्वीट के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कमान संभाली और उनपर पलटवार करते हुए लिखा, ‘सर जी चिंता न करें, आप सिर्फ इतना बताएं कि आप सीएए का समर्थन करते हैं या नहीं? आप कन्हैया और उमर खालिद जैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग की फ़ाइल क्यों दबाकर बैठे हैं? आप शर्जील इमाम पर केस को मंजूरी देंगे या नहीं? आप दंगाइयों को इनाम और खैरात में सरकारी नौकरी क्यों बांट रहे हैं?’

‘देशद्रोहियों को गोली मार दो’

वैसे जैसे जैसे दिल्ली विधानसभा के मतदान का दिन करीब आ रहा है भारतीय जनता पार्टी और आप पार्टी में एक ओर जहां तू-तू, मैं-मैं की लड़ाई तेज़ हो गई है वहीं चुनाव प्रचार के दौरान नेता बढ़-चढ़ कर बोल रहे हैं. सोमवार को रिठाला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पांच मिनट तक विवादास्पद नारे लगवाए जिसमें उन्होंने कहा- ‘देश के गद्दारों को’ जनसभा में मौजूद लोगों ने नराए लगाए, ‘गोली मारो … को.’ यह वीडियो वायरल हो गया है और चुनाव आयोग ने इस बयानबाजी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए अनुराग ठाकुर को तलब किया है.

एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देंगे

अभी यह विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि भाजपा के एक और सांसद प्रवेश वर्मा का बयान सामने आ गया है. एक सभा को संबोधित करते हुए वह नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा, ‘ भारतीय जनता पार्टी अगर चाहे तो एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देगी.

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि…वहां (शाहीन बाग) लाखों लोग इकट्ठा हो गए हैं, ये आग कभी भी आपके घर में पहुंच सकती है. ये लोग आपके घरों में घुसेंगे, बहन बेटियों को उठाएंगे, रेप करेंगे उनको मारेंगे. आज समय है…कल मोदी-शाह बचाने नहीं आएंगे. आज दिल्ली के लोग जाग जाएंगे, तो अच्छा होगा. जबतक मोदी देश के पीएम हैं तो लोग सुरक्षित हैं, अगर कोई और पीएम बना तो देश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेगी.’

उन्होंने कहा, ‘ये बात नोट करके रख लेना, ये चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है बल्कि ये देश में स्थिरता और एकता का चुनाव है. 11 तारीख को अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग को खाली करा देंगे.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि शाहीन बाग में देश को तोड़ने वाले बैठे हैं, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं.

वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि वह शाहीन बाग वालों के साथ हैं.

आपको बता दें, पिछले महीने कपिल मिश्रा ने कनॉट प्लेस में सीएए के समर्थन में हुई रैली गोली मारो गद्दारों का नारा लगवाया था. हालांकि, भाजपा ने कपिल मिश्रा को दिल्ली के मॉडल टाउन से विधानसभा का टिकट दिया है.

share & View comments