scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमराजनीतिनए अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए सोनिया और राहुल गांधी

नए अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए सोनिया और राहुल गांधी

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का नाम आज देर शाम तक सामने आ सकता है और पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है.  

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शानिवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई. वर्किंग कमेटी में नए अध्यक्ष के चयन के लिए पांच समूह बनाने और राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर नए अध्यक्ष के नाम तय करने पर निर्णय लिया गया. वर्किंग कमेटी के इस फैसले के बाद पार्टी कार्यालय में पांचों समूहों ने बैठक शुरु कर दी है. उम्मीद है कि शनिवार शाम को ही ये पांचों समूह अपने-अपने नाम के साथ सामने आएंगे जिसके बाद फिर वर्किंग कमेटी बैठक करेगी.  सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का नाम आज देर शाम तक सामने आ सकता है और पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहले राउंड की बैठक के बाद बाहर आईं सोनिया गांधी ने सभी नेताओं से कहा, ‘मैं और राहुल गांधी नए अध्यक्ष के चुनाव प्र​क्रिया में भाग नहीं लेंगे.’  उन्होंने यह भी कहा कि अध्यक्ष के लिए जो कमेटी बनाई गई है. उसमें हमारा नाम डालना उचित नहीं होगा. सोनिया ने कहा, ‘हमारा नाम नए अध्यक्ष के लिए बनी कमेटी में गलती से आ गया है हम इसका हिस्सा नहीं होंगे.’

गौरतलब है कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्षपद से इस्तीफा देने बाद से ही यह पद खाली है और पद पर नियुक्ति् को लेकर पार्टी में मंथन का दौर चल रहा है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था.

पांच टीमें देंगी अध्यक्ष का नाम फिर होगा चयन

अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति को पांच जोन में बांटा गया है. इसमें वेस्ट जोन में राजस्थाान, मुंबई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गोवा, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली, गुजरात शामिल है. इस जोन में मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, मो​तीलाल वोरा, एके एंटनी, सिद्दरामैया, कुलदीप विश्नोई , जितिन प्रसाद शामिल है.

ईस्ट जोन में बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगााल शामिल है. इस जोन में कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, तरुण गोगाई, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, शक्तिसिंह गोहिल, दीपेंद्र सिसंह हुड्डा शामिल है.

नार्थ जोन में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब शामिल है. प्रियंका गांधी, अविनाश पांडे, पी.चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी चाको और आशा कुमारी शामिल है.

साउथ जोन में आंध प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, लक्ष्यद्वीप और पुदुचेरी शामिल है. इस जोन में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, राजीव साठव, अंधीर रंजन, आनंद शर्मा शामिल है.

नार्थ ईस्ट जोन में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम शामिल है.नाथ ईस्ट जोन में अंबिका सोनी, अहमद पटेल, हरीश रावत, दीपक बाबरिया, मीरा कुमार, ओमान चांडी शामिल है.

सूत्रों की मानें तो पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता पार्टी अध्यक्ष के नाम में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट और जितिन प्रसाद सहित मुकुल वासनिक का नाम आगे चल रहा है. और यह राहुल गांधी की भी पसंद माने जा रहे हैं जबकि गुलाम नबी आजाद, पी. चिदंबरम, अहमद पटेल जैसे नेता किसी अनुभवी चेहरे पर दांव लगाने के पक्ष में हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में नहीं हूं : अशोक गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को खुद को पार्टी प्रमुख की दौड़ से बाहर बताया. यहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जो पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नाम आगे बढ़ाते हैं. इस मामले में मेरी राय सभी को पता है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव पर विचार-विमर्श के लिए वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार शाम को फिर से होगी.

 

 

share & View comments