scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिपुडुचेरी में सरकार गिराने की कोशिश को नाकामयाब करेगी कांग्रेस: वी नारायणसामी

पुडुचेरी में सरकार गिराने की कोशिश को नाकामयाब करेगी कांग्रेस: वी नारायणसामी

नारायणसामी ने केंद्र पर विपक्षी पार्टी एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक की मदद से उनकी सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस तरह के जोड़-तोड़ की कोशिश को नाकामयाब करेगी.

Text Size:

पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को केंद्र पर विपक्षी पार्टी एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक की मदद से उनकी सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस तरह के जोड़-तोड़ की कोशिश को नाकामयाब करेगी.

केंद्रशासित प्रदेश की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने एक दिन पहले ही उन्हें निर्देश दिया है कि वह 22 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करें. नाराणसामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘स्वेच्छाचारी’ शासक की तरह काम करने का आरोप लगाया.

नारायणसामी कांग्रेस नीत सेक्युलर डेमोक्रिटक अलायंस के नेताओं और प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. यह बैठक केंद्रशासित प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी.

इसी बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विश्वास मत के लिए सोमवार सुबह 10 बजे विधानसभा की बैठक होगी.


यह भी पढ़ें: अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान शांति की बात कर रहा है लेकिन भारत इस खेल को अब बहुत अच्छे से समझता है


 

share & View comments