scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिगाय के सहारे योगी सरकार को घेरने की कांग्रेस की योजना, कल से शुरू होगी 'गाय बचाओ' यात्रा

गाय के सहारे योगी सरकार को घेरने की कांग्रेस की योजना, कल से शुरू होगी ‘गाय बचाओ’ यात्रा

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के नेतृत्व में ये यात्रा ललितपुर की सौजना गौशाला से निकलकर बुंदेलखंड के सभी जिलों से होती हुई चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर समाप्त होगी, जहां गायों की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा.

Text Size:

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अब गाय के मुद्दे पर पैदल यात्रा निकालेगी. ये यात्रा 26 दिसंबर से बुंदेलखंड के ललितपुर जिले से चित्रकूट तक निकाली जाएगी. पिछले दिनों यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी में गौशालाओं की बदहाली को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा था जिसके बाद इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए यात्रा प्लान की गई है.

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के नेतृत्व में ये यात्रा ललितपुर की सौजना गौशाला से निकलकर बुंदेलखंड के सभी जिलों से होती हुई चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर समाप्त होगी, जहां गायों की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा.

यूपी कांग्रेस के संगठन सचिव अनिल यादव के मुताबिक, सौजना गौशाला से पिछले दिनों एक दर्जन से अधिक गायों की मौत की खबर आई थी. साथ ही गौशाला की बदहाली के बारे में बताया गया था. इसी कारण ललितपुर के सौजना से इस यात्रा को शुरू करने का प्लान किया गया. यहां से गायों की अस्थियों को ले जाकर चित्रकूट की मंदाकिनी नदी के तट पर इसे विसर्जित किया जाएगा. अनिल के मुताबिक, इस यात्रा का नाम ‘गाय बचाओ, किसान बचाओ’ इसलिए रखा गया है क्योंकि बुंदेलखंड में गाय अर्थव्यवस्था का भी अहम हिस्सा हैं, किसान बदहाली की ओर हैं. अवारा पशुओं के मुद्दे का भी ये सरकार समाधान नहीं निकाल पाई है. ऐसे में किसानोॆ और गायों के मुद्दे को मिलाकर इसे ‘गाय बचाओ-किसान बचाओ’ नाम दिया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने हाल ही में बयान दिया था कि सौजना कस्‍बे में गाय के नाम पर घोटाला किया जा रहा है. जैन के मुताबिक, ‘गायों को न तो ठंड की वजह से खाना-पानी और न ही ठंड से बचाव के लिए अलाव आदि की व्यवस्था की गई है. पुरानी गौशाला में जिन गायों की मौत हो रही है, उनके शव को नई गौशाला में दफनाने का काम किया जा रहा है.’


यह भी पढ़ें: UP में प्रियंका गांधी का नया प्लान, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में 20 दिन प्रवास पर रहने के निर्देश


प्रियंका ने छत्तीसगढ़ से सबक लेने की बात कही थी

पिछले दिनों योगी को लिखे अपने पत्र में प्रियंका ने लिखा था कि ललितपुर के सौजना से आई गौमाता के शवों की तस्वीरें देखकर मन विचलित हो गया है. अभी ये विवरण नहीं मिले हैं कि इन गायों की मौत जो कि तस्वीरों से लग रहा है कि चारा-पानी न मिलने की वजह से हुई है. कांग्रेस महासचिव ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में इस मामले को ‘गोधन न्याय योजना’ लागू कर बहुत अच्छी तरह से सुलझाया है. यूपी सरकार को इससे सीखना चाहिए.

इससे पहले यूपी कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ इस योजना की स्टडी के लिए भी भेजा गया था. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो 2022 में कांग्रेस इस योजना को अपने चुनावी मैनिफेस्टो में भी शामिल करेगी.

यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी के मुताबिक, जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से किसान और गाय दोनों खतरे में हैं. किसानों का कृषि बिल को लेकर तो विरोध सामने है ही साथ ही आवारा पशुओं और बदहाल गौशालाओं का यूपी में बड़ा अहम मुद्दा है जिस पर सरकार का ध्यान नहीं है. गौसेवा के नाम पर सरकार ने प्रोपोगेंडा फैलाया है.

यूपी बीजेपी प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने इस यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि गाय को ये लोग (कांग्रेस वाले) माता मानते कहां हैं. कम से कम मोदी जी ओर योगी जी के कारण ये लोग गाय का सम्मान तो करने लगे हैं. यात्रा कोई भी प्लान कर लें, किसानों का समर्थन बीजेपी को है.

share & View comments