scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने लोकसभा में पिछले करीब चार वर्षों से उपाध्यक्ष नहीं होने को असंवैधानिक बताया

कांग्रेस ने लोकसभा में पिछले करीब चार वर्षों से उपाध्यक्ष नहीं होने को असंवैधानिक बताया

परिपाटी के मुताबिक, लोकसभा उपाध्यक्ष का पद आम तौर पर मुख्य विपक्षी दल को मिलता है, जो कि 23 जून, 2019 से रिक्त है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा में पिछले करीब चार वर्षों से कोई उपाध्यक्ष नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि यह ‘असंवैधानिक’ है.

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था, जिसमें लोकसभा और विभिन्न राज्य विधानसभाओं में उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं होने को लेकर सवाल उठाया गया है। शीर्ष अदालत ने इस मुद्दे को ‘बहुत महत्वपूर्ण’ बताया था.

सुप्रीम कोर्ट के इस कदम के बाद ही विपक्षी दल का यह बयान आया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘पिछले चार वर्षों से लोकसभा में कोई उपाध्यक्ष नहीं है. यह असंवैधानिक है. यह स्थिति मार्च 1956 से बिल्कुल अलग है, जब नेहरू ने विपक्षी दल अकाली दल के सांसद सरदार हुकम सिंह का नाम इस पद के लिए प्रस्तावित किया था और उन्हें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया था, जबकि वह नेहरू के आलोचक थे.’

लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के संबंध में अनुच्छेद 93 में कहा गया है कि लोकसभा अपने दो सदस्यों को यथाशीघ्र लोकसभा अध्यक्ष और लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए चुनेगी.

परिपाटी के मुताबिक, लोकसभा उपाध्यक्ष का पद आम तौर पर मुख्य विपक्षी दल को मिलता है, जो कि 23 जून, 2019 से रिक्त है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः तीसरे मोर्चे का सपना? स्टालिन का ‘बर्थडे पार्टी गैंग’ भी इसकी हकीकत जानता है


 

share & View comments