scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल में नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के 3 विधायकों को कांग्रेस ने सस्पेंड किया

पश्चिम बंगाल में नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड के 3 विधायकों को कांग्रेस ने सस्पेंड किया

जयमंगल सिंह ने तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत पत्र लिखकर आरोप लगया कि तीनों ने उन्हें गुवाहाटी ले जाने और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने के लिए कोलकाता बुलाया था.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में शनिवार को भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़े गए तीन विधायकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

झारखंड कांग्रेस के महासचिव और पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, ‘शनिवार को नकदी के साथ पकड़े गए तीन विधायकों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.’

हावड़ा ग्रामीण की एसपी स्वाति भंगालिया ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीनों विधायकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पांचों लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वहीं, झारखंड में बेरमो निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने पत्र लिख कर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.

जयमंगल सिंह ने तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत पत्र लिखकर आरोप लगया कि तीनों ने उन्हें गुवाहाटी ले जाने और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने के लिए कोलकाता बुलाया था.

उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि हिमंत बिस्वा सरमा कथित नई सरकार में प्रति विधायक 10 करोड़ रुपए के अलावा ‘एक निश्चित मंत्री पद’ देने का आश्वासन दिया था.

गौरतलब है कि इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी बंगाल को रानीहाटी में नेशनल हाईवे -16 पर एक एसयूवी में बड़ी रकम के साथ यात्रा कर रहे तीनों विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

कांग्रेस ने बीजेपी पर झारखंड में उसकी गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी झारखंड में वही करना चाहती है, जो उसने महाराष्ट्र में किया था.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘झारखंड में भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ आज की रात हावड़ा में बेनकाब हो गया। दिल्ली में ‘हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र (E-D) की जोड़ी से करवाया.’


यह भी पढ़ें-मनी लांड्रिंग मामले में ED ने संजय राउत के घर पर मारा छापा


‘त्योहारों के लिए साड़ियां खरीदने गए थे विधायक’

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के परिजनों ने उन आरोपों से इनकार किया कि है जिनमें कहा जा रहा था कि बीजेपी झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं.

अंसारी के परिजनों का कहना है,’सरकार को केवल 40-50 लाख रुपए की मामूली रकम के लिए नहीं गिराया जा सकता है.’

परिजनों ने कहा कि अंसारी त्योहार से पहले हावड़ा में ‘साड़ियों की खरीदारी’ करने के लिए एक बड़ी रकम लेकर जा रहे थे. गौरतलब है कि झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में है और बीजेपी विपक्ष में है.

पुलिस ने कहा कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को शनिवार शाम पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में उनकी गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद हिरासत में लिया गया था. एसयूवी में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी यात्रा कर रहे थे इन्हें पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में नेशनल हाईवे-16 पर रोक कर हिरासत में ले लिया गया था.

ग्रामीण हावड़ा की एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा, ‘हमें एक खास इनपुट मिला था जिसके आधार पर हमने कार को रोका था. कार में झारखंड के तीन विधायक थे और हमें अंदर काफी रकम मिली थी. नकदी की भारी मात्रा के कारण कैश काउंटिंग मशीन की मांग करनी पड़ी. हावड़ा के एसपी स्वाति भंगालिया ने कहा, हम पूरी गिनती के बाद ही बता पाएंगे कि कितना पैसा बरामद किया है.’

इस घटना के बारे में विधायक इरफान अंसारी के रिश्तेदार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ‘हमारे लिए यह पता लगाना ज्यादा अहम है कि वास्तव में हुआ क्या था. अंसारी हर साल हावड़ा त्योहारों के मौसम से पहले साड़ी जैसी जरूरी चीजें खरीदने के लिए आते हैं, खासकर सितंबर में होने वाले दुर्गा पूजा के लिए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘तीनों विधायक करीबी दोस्त हैं. वे एक साथ यात्रा करना पसंद करते हैं और इसलिए उनकी कार में लगभग 40-50 लाख रुपए नकद थे. 40-50 लाख रुपए सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए काफी नहीं हैं.’

विधायक अंसारी के भाई इमरान अंसारी ने कहा, ‘न्यूज चैनल दावा कर रहे हैं कि गाड़ी से करोड़ों नकद बरामद किया गया है. मेरा भाई यहां साड़ियों की खरीदने के लिए आया था. वो आदिवासी दिवस, दुर्गा पूजा के लिए शॉपिंग करने आए थे. इस समय साड़ी खरीदना सस्ता होगा क्योंकि यह त्योहारी सीजन नहीं है.’

एक ट्वीट में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ‘खरीद-फरोख्त की अफवाहों और झारखंड सरकार को संभावित गिराने’ का जिक्र किया था. मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल ही में बीजेपी पर महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बाद झारखंड में सरकार बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. इस पर बीजेपी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी.

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को कहा कि सबसे पुरानी पार्टी अपने भ्रष्ट आचरण को छिपाने के लिए इस तरह के इल्जाम लगा रही है.


यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट का विवाद नया नहीं, मिलिंद सोमन-मधु सप्रे भी कर चुके हैं ऐसा ऐड


share & View comments