scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमनी लांड्रिंग मामले में ED ने संजय राउत के घर पर मारा छापा

मनी लांड्रिंग मामले में ED ने संजय राउत के घर पर मारा छापा

राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार को छापा मारा.

इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे. उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था.

राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले संबंधित लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था.

वहीं, राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

राउत ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ती रहेगी.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. बालासाहेब ठाकरे की कसम खाता हूं. उन्होंने हमें लड़ना सिखाया है. मैं शिवसेना के लिए लड़ता रहूंगा.’

एक अन्य ट्वीट में राउत ने कहा, ‘झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत. मैं शिवसेना नहीं छोड़ रहा हूं, अपनी आखिरी सांस तक नहीं.’


यह भी पढ़ें: मजबूत कानून और धर-पकड़ के बावजूद बदस्तूर जारी है ह्यूमन ट्रैफिकिंग


 

share & View comments