scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'ये हमारी परीक्षा की घड़ी है,' सोनिया बोलीं- कांग्रेस का फिर से मजबूत होना समाज के लिए जरूरी

‘ये हमारी परीक्षा की घड़ी है,’ सोनिया बोलीं- कांग्रेस का फिर से मजबूत होना समाज के लिए जरूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि सोनिया जी की चिंताएं हम समझ सकते हैं क्योंकि वे गांधी परिवार के बाहर नहीं देखती हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठन के भीतर हर स्तर पर एकजुटता की जरूरत रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी का फिर से मजबूत होना इस लोकतंत्र और समाज के लिए जरूरी है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कस्ते हुए कहा कि सोनिया जी की चिंताएं हम समझ सकते हैं क्योंकि वे गांधी परिवार के बाहर नहीं देखती हैं.

सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में अपने संबोधन के दौरान पार्टी नेताओं से यह कहा कि पार्टी के लिए आगे रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण है.

आगे का रास्ता चुनौतीपूर्ण है

सोनिया गांधी ने ‘विभाजन एवं ध्रुवीकरण के एजेंडे’ को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बंटवारे के समय के तथ्य और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना सत्तारूढ़ पार्टी के लिए नियमित बात हो चुकी है.

उनके मुताबिक, ‘हम भाजपा को, सदियों से हमारे विविधतापूर्ण समाज को एकजुट रखने और समृद्ध करने वाले सौहार्द व सद्भाव के रिश्ते को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे.’

सोनिया गांधी ने आगे कहा, ‘आगे रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण है. हमारे समर्पण, लचीलेपन की भावना और प्रतिबद्धता की परीक्षा है. हमारे व्यापक संगठन के हर स्तर पर एकजुटता जरूरी है. इसे सुनिश्चित करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. ‘

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हमारा फिर से मजबूत होना सिर्फ हमारे लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए भी जरूरी है.’

सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि महंगाई के खिलाफ अभियान जारी रखा जाए.


यह भी पढ़ें: विनय मोहन क्वात्रा होंगे भारत के नए विदेश सचिव, अभी नेपाल में हैं कार्यरत; 32 सालों का है अनुभव


अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसा 

संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी के संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ‘सोनिया जी की चिंताएं हम समझ सकते हैं क्योंकि वे गांधी परिवार के बाहर नहीं देखती हैं. परिवार के भी सब लोग प्रयास करके देख चुके हैं, खाते खुल नहीं रहे हैं ज़मानत ज़प्त हो चुकी है. पहले राहुल जी ने कमान संभाली तो पश्चिम बंगाल में खाता नहीं खुला.’

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ‘उत्तर प्रदेश में प्रियंका जी ने कमान संभाली तो ज़मानत ज़प्त हो गई. अब एक बार फिर सोनिया गांधी कमान संभालने वाली हैं लेकिन कांग्रेस को लेकर एक ही प्रश्न उठता है कि क्या कांग्रेस एक ही परिवार तक सीमित रहेगी?’


यह भी पढ़े: ‘घिनौनी व्यवस्था को रोकिए’: उमा भारती ने MP की शराब नीति पर हमले तेज़ किए, CM चौहान पर साधा निशाना


share & View comments