scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमराजनीतिसिद्धू ने कहा- भगवंत मान ने माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत की, आशा है वह उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

सिद्धू ने कहा- भगवंत मान ने माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत की, आशा है वह उम्मीदों पर खरा उतरेंगे

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के एक दिन बाद 11 मार्च को सिद्धू ने कहा था कि लोगों ने ‘बहुत अच्छा निर्णय’ लिया है और ‘एक नयी नींव रखी है.’

Text Size:

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरूवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत की है और उम्मीद है कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के एक दिन बाद 11 मार्च को सिद्धू ने कहा था कि लोगों ने ‘बहुत अच्छा निर्णय’ लिया है और ‘एक नयी नींव रखी है.’ मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, ‘सबसे खुश आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता…भगवंत मान ने पंजाब में उम्मीदों के पहाड़ के साथ एक नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत की…उम्मीद है कि वह पंजाब को पुनरुत्थान पथ पर वापस लाएंगे.’

अमृतसर पूर्व से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सिद्धू आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर से 6,750 मतों से हार गए. विधानसभा चुनाव के फैसले के बाद सिद्धू ने पंजाब के लोगों द्वारा लाए गए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा था कि लोगों की आवाज ईश्वर की आवाज है और उनके फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया जाना चाहिए.

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर नहीं थम रही सियासत, भूपेश बघेल बोले- फिल्म में आधी अधूरी सच्चाई


share & View comments