scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए स्थायी अध्यक्ष की जरूरत: शशि थरूर

कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए स्थायी अध्यक्ष की जरूरत: शशि थरूर

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘उम्मीद है कि राहुल गंधी के अधीन एक नया नेतृत्व उभरेगा. यदि ऐसी बात है तो यह जल्द होना चाहिए.’

Text Size:

कोच्चि: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि पार्टी का नेतृत्व करने के लिए स्थायी अध्यक्ष की आवश्यकता है और कांग्रेस के सभी नेता यही चाहते हैं.

थरूर ने कहा, ‘हम सभी सोनिया गांधी के नेतृत्व को पसंद करते हैं, लेकिन हम अभी अंतरिम चरण में हैं. पिछले दो साल से हमारे पास स्थायी अध्यक्ष नहीं है. इसका समाधान होना चाहिए. हमें कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में ऊर्जा भरने की आवश्यकता है. हम सबने पार्टी के लिए स्थायी अध्यक्ष की मांग की है.’

वह यहां मुवत्तुपुझा से विधायक मैथ्यू कुझालनादन के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कई साल से खुद को दायित्व से मुक्त किए जाने की मांग करती रही हैं.

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘उम्मीद है कि राहुल गंधी के अधीन एक नया नेतृत्व उभरेगा. यदि ऐसी बात है तो यह जल्द होना चाहिए.’


यह भी पढ़ें: पंजाब के लिए सिद्धू भयानक, इसकी दोस्ती पाकिस्तान के PM और जनरल बाजवा से है: अमरिंदर सिंह


 

share & View comments