scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिभारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी का निधन, परिवार से मिले राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी का निधन, परिवार से मिले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जालंधर से पार्टी सांसद संतोख सिंह चौधरी के परिवार से मुलाकात कर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जालंधर से पार्टी सांसद संतोख सिंह चौधरी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की है.

राहुल ने ट्विटर पर लिखा है, ‘श्री संतोख सिंह चौधरी जी के अकस्मात निधन से स्तब्ध हूं. वो ज़मीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मज़बूत स्तम्भ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया. शोकसंतप्त परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

कांग्रेस सांसद की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है.

पीएम ने ट्वीट किया, ‘सांसद संतोख सिंह चौधरी जी के निधन से दुख हुआ. उन्हें पंजाब के लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी की अचानक मौत के बाद पार्टी ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दिया और रविवार को जालंधर में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी.

गौरतलब है कि 77 वर्षीय संतोख सिंह चौधरी का शनिवार को कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया था. वो भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चल रहे थे, तभी शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद गिर पड़े. यात्रा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने जानकारी देते हुए कहा, ‘यात्रा आज के लिए निलंबित कर दी गई है. अंतिम संस्कार रविवार को होगा. मैंने अभी तक राहुल गांधी से बात नहीं की है, लेकिन हम सभी को लगता है कि अंतिम संस्कार के बाद यात्रा फिर से शुरू होनी चाहिए. जब ​​तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है, तब तक यह निलंबित रहेगी.’

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के अप्रत्याशित और चौंकाने वाले निधन के कारण कल जालंधर में निर्धारित राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस अब 17 जनवरी को होशियारपुर में होगी.’

उन्होंने आगे लिखा, ’76 वर्षीय संतोख सिंह चौधरी, जालंधर से कांग्रेस सांसद का आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. यात्रा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव होंगे जो जल्द ही साझा किए जाऐंगे.’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

मान ने ट्वीट किया, ‘जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कांग्रेस सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

मान ने ट्वीट किया, ‘जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कांग्रेस सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

कैप्टन ने ट्वीट किया, ‘आज दिल का दौरा पड़ने से सांसद संतोख सिंह चौधरी जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके पूरे परिवार के साथ हैं. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.’


यह भी पढ़ेंः 3 चुनाव, 3 पार्टियां, 3 नतीजे- यह BJP, AAP और कांग्रेस के लिए थोड़ा खुश, थोड़ा दुखी होने का मौका है


share & View comments