scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक का डिप्टी CM न बनाए जाने पर कांग्रेस MLA जी परमेश्वर बोले- कभी-कभी कुर्बानी देनी पड़ती है

कर्नाटक का डिप्टी CM न बनाए जाने पर कांग्रेस MLA जी परमेश्वर बोले- कभी-कभी कुर्बानी देनी पड़ती है

दलित समुदाय की डिप्टी सीएम पद की मांग पर बात करते हुए जी परमेश्वर, पाटिल ने कहा कि लिंगायत, दलित, वोक्कालिगा एसटी, मुस्लिम जिन्होंने भी वोट किया उन सभी को उनका सत्ता में उचित हिस्सा दिया जाना चाहिए. मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी ऐसा करेगी.

Text Size:

बेंगलुरु (कर्नाटक) : कर्नाटक कांग्रेस विधायक जी परमेश्वर, जो कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री पद न दिए जाने पर नाराज बताए जा रहे हैं, ने शुक्रवार को कहा कि ‘किसी बिंदु’ पर ‘कुर्बानी’ देनी पड़ती है.

जी परमेश्वर ने उन्हें डिप्टी सीएम का पद न दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘कोई बात नहीं. हम सभी को कभी न कभी कुर्बानी देनी ही पड़ती है. जो हो रहा है अच्छी बात है.’

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा की है, लिहाजा सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर चुने गये हैं. दोनों नेता आज दिल्ली आने वाले हैं जहां सरकार में शामिल करने को लेकर विधायकों के नामों पर चर्चा होगी. वे कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने और राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए वापस बेंग्लुरु लौट गए थे. शपथग्रहण समारोह 20 मई को होगा.

तेजी से राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच, ऐसी खबरें सामने आईं कि लिंगायत नेता एमबी पाटिल और दलित नेता जी परमेश्वर उपमुख्यमंत्री पदों से इनकार किए जाने पर नाराज हैं.

दलित समुदाय की डिप्टी सीएम पद की मांग पर बात करते हुए जी परमेश्वर, पाटिल ने कहा, ‘लिंगायत, दलित, वोक्कालिगा एसटी, मुस्लिम जिन्होंने भी वोट किया उन सभी को सत्ता में उनका उचित हिस्सा दिया जाना चाहिए. मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी ऐसा करेगी. वे इन सभी समुदायों को उचित सम्मान देगी और सत्ता सभी समुदायों के साथ साझा करेगी.’

लिंगायत समुदाय को डिप्टी सीएम पद के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा कि हमें भोरसा है कि कांग्रेस इस समुदाय को उचित भागीदारी देगी. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के टिकटों पर लड़ने वाले लिंगायत नेता नकार दिए गए हैं. लिहाजा, स्वाभाविक तौर पर जब हम कांग्रेस की तरफ आए हैं तो अपेक्षाएं ज्यादा हैं. वे उचित हिस्सा चाहते हैं. मुझे भरोसा है कि हमारी पार्टी इस पर ध्यान देगी.’

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत को लेकर लिंगायत और दलित समुदायों द्वारा जी परमेश्वर और अपने समुदाय के लिए डिप्टी सीएम पद की मांग के ‘विवाद’ के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, ‘…क्यों नहीं? अगर मुझे 50 सीटें मिलतीं तो मुझे ज्यादा खुशी होती.’

कर्नाटक कांग्रेस विधायक और पूर्व राज्य मंत्री टीबी जयाचंद्रा, डिप्टी सीएम की पोस्ट न दिए जाने पर एमबी पाटिल और जी परमेश्वर के नाराज होने की आ रही खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘नहीं, केवल डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला आलाकमान का है. इसलिए मुझे नहीं लगता कोई दूसरी चीजें पैदा होंगी.’

समाजवादी झुकाव वाले अनुभवी राजनेता सिद्धारमैया दूसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें ‘5 गारंटी’ समेत लोगों से किए गए वादों को जल्दी पूरा करने काम सौंपने का फैसला लिया है.


यह भी पढ़ें: एक से ज्यादा बीवी वालों में सिर्फ मुसलमान नहीें, कई समुदाय शामिल, ट्रेंड भी गिरा: रिसर्च


 

share & View comments