श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के नेता जब आपस में लड़ रहे हैं, ऐसे में उससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की उम्मीद करना बेमानी होगा. अब्दुल्ला का यह बयान पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के त्यागपत्र देने बाद आया है.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस की इस कार्रवाई का असर हर उस पार्टी पर होगा, जो भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर है, क्योंकि करीब 200 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘जब कांग्रेस के प्रदेश के नेता आपस में लड़ाई में व्यस्त हैं तो मुझे लगता है कि कांग्रेस से भाजपा का मुकाबला करने की उम्मीद करना बेमानी होगा.’
अब्दुल्ला ने कहा, ‘आम तौर पर मैं कांग्रेस पार्टी के अंदर के झगड़े के बारे में बात नहीं करूंगा…उनकी पार्टी, वो जानें. हालांकि, कांग्रेस जो करती है उसका, राजग के बाहर के सभी राजनीतिक दलों पर सीधा प्रभाव है क्योंकि करीब 200 ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है.’
Ordinarily I wouldn’t give a toss about the fratricide in the Congress party – their party, their business. However what the Congress does has a direct fallout for every political party outside the NDA orbit because almost 200 Lok Sabha seats see a direct BJP – Cong fight.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 18, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से ऐसे समय इस्तीफा दिया है, जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: पंजाब के लिए सिद्धू भयानक, इसकी दोस्ती पाकिस्तान के PM और जनरल बाजवा से है: अमरिंदर सिंह