scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिभारत जोड़ो यात्रा का मकसद भाजपा-आरएसएस ने जो नुकसान किया है उसे ठीक करना है : राहुल

भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भाजपा-आरएसएस ने जो नुकसान किया है उसे ठीक करना है : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि, 'भारत के लिए दो विजन है, एक आरएसएस बीजेपी का है और दूसरा कांग्रेस का है. एक विजन चीजों को कंट्रोल करता है, जबकि दूसरा विजन खुले दिमाग का है और सबकी बात करता है.'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का लक्ष्य जनता से जुड़ने का है. देश का जो नुकसान भाजपा-आरएसएस ने किया है उसे ठीक करने की जरूरत है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

इस सवाल के जवाब में कि क्या आपको इस यात्रा से सियासी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरे देश में यात्रा करने का फैसला किया है. इससे कांग्रेस को अगर फायदा हो जाए तो ठीक है.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भारत के लिए दो विजन हैं, एक आरएसएस बीजेपी का है और दूसरा कांग्रेस का है. एक विजन चीजों को कंट्रोल करता है, जबकि दूसरा विजन खुले दिमाग का है और सबकी बात करता है.’

‘बीजेपी ने सभी संस्थाओं को कंट्रोल कर रखा है. सब पर दबाव बना रही है. ईडी, सीबीआई का विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है. यह विपक्ष और भारत को लेकर लेकर लड़ाई है.’

उन्होंने मीडिया को लेकर कहा कि मीडिया दबाव में है. मालिक का इन पर दबाव रहता है. इसलिए वह सही बातें नहीं कर पाता.

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा चरित्र आइडिया ऑफ इंडिया को लेकर लड़ाई है.

भारत जोड़ो यात्रा के पीछे आइडिया को लेकर राहुल ने कहा कि ‘आइडिया यह है कि लोगों से जुड़ना है. संवाद करना है. उन्हें बताएंगे कि देश बदल गया है. संस्थाओं को कब्जों में ले लिया गया है.’

एक अन्य सवाल पर कि भारत बिखरा ही कब है जिसे जोड़ने की जरूरत है. तो राहुल ने एक बच्चे से बातचीत का उदाहरण देकर अपनी बात समझाई. उन्होंने कहा कि कल मैंने बच्चों के साथ संवाद किया था. एक लड़की ने मुझसे सवाल पूछा. भारत जोड़ों का मतलब क्या है. मैंने उससे पूछा भारत क्या है. उसने कहा कि भारत लोगों का हैं जहां सौहार्द है. अगर नहीं है तो भारत नहीं है.

राहुल ने कहा कि लोगों के पास रोजगार नहीं है. दो से तीन व्यापारी देश को कंट्रोल कर रहे हैं. बहुत अधिक महंगाई है, यह भारत के लिए सौहार्दपूर्ण नहीं होगा.

इस यात्रा के नेतृत्व को लेकर गांधी ने कहा, ‘मैं इस यात्रा को लीड नहीं कर है दरअसल इसमें मैं हिस्सा ले रहा है.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी विपक्ष को एक साथ आने की जरूरत है.

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रेसीडेंट का चुनाव होने वाला है, जब चुनाव होगा तो सब क्लीयर हो जाएगा.

राहुल ने भाजपा पर चीजों के नाम बदलने को लेकर कहा कि जो भविष्य में कुछ ऑफर नहीं कर सकता है, वह नाम बदलता है, पीछे जाता है. असल मुद्दा दिवालियापन का है. एक्शन वर्तमान में होगा तो ही भविष्य को बचाया जा सकता है.

भारत जोड़ो यात्रा के मुद्दे क्या हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्य तौर पर दो मुद्दे हैं. बेरोजगारी और महंगाई.


यह भी पढ़ें: BJP ने उद्धव पर याकूब मेनन की कब्र का सौंदर्यीकरण करवाने का लगाया आरोप, बताया- ‘दाऊद का प्रोपेगैंडिस्ट’


 

share & View comments