scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीतिBJP ने उद्धव पर याकूब मेनन की कब्र का सौंदर्यीकरण करवाने का लगाया आरोप, बताया- 'दाऊद का प्रोपेगैंडिस्ट'

BJP ने उद्धव पर याकूब मेनन की कब्र का सौंदर्यीकरण करवाने का लगाया आरोप, बताया- ‘दाऊद का प्रोपेगैंडिस्ट’

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवन्द्र फडणवीस ने सौंदर्यीकरण की जांच के आदेश दिए हैं. उद्धव गुट वाली शिवसेना का कहना है कि कब्रिस्तान एक निजी ट्रस्ट द्वारा प्रबंधित है, और भाजपा इसे 'हिंदू विरोधी' कृत्य के रूप में दर्शाने पर तुली हुई है.

Text Size:

मुंबई: मुंबई में होने वाले निकाय चुनाव से कुछ ही महीने पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले शिवसेना धड़े पर आरोप लगाया है कि वह भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जो कि 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों का मास्टरमाइंड था, के प्रति सहानुभूति रखती है.

भाजपा ने 1993 के बम विस्फोटों वाले मामले में दोषी करार दिए गए याकूब मेमन की कब्र, जिसे कथित तौर पर संगमरमर की चारदीवारी और एलईडी रोशनी से सजाया गया था, की तस्वीरों को लेकर उद्धव गुट पर हमला किया.

मेमन, जिसे साल 2015 में नागपुर सेंट्रल जेल में इन घातक विस्फोटों में उसकी भूमिका के लिए फांसी दे दी गई थी, को दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स क्षेत्र में स्थित बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

भाजपा का दावा है कि मेमन की कब्र का सौंदर्यीकरण तब किया गया था जब उद्धव के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार सत्ता में थी. उसने यह भी आरोप लगाया है कि यह कब्रिस्तान बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकार क्षेत्र में आता है, और इस साल मार्च में एक प्रशासक द्वारा बीएमसी हाउस के पांच साल के कार्यकाल का अंत होने के बाद पदभार संभाले जाने से पहले शिवसेना ने ही 25 साल तक इसका नेतृत्व किया था.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जिनके पास राज्य का गृह विभाग है, ने गुरुवार को यह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए कि मेमन की कब्र को किसने सजाया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बीच, शिवसेना (उद्धव) और बीएमसी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कब्रिस्तान का प्रबंधन एक निजी ट्रस्ट द्वारा किया जाता है और मुंबई नगर निकाय का इससे कोई लेना-देना नहीं है.


यह भी पढ़ेंः शिंदे-फडणवीस सरकार ने दूर की बाधाएं तो फिर गति पकड़ने लगी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना


‘दाऊद के प्रचारक के रूप में काम कर रही है पेंगुइन सेना’

बुधवार रात भाजपा नेता राम कदम ने मेमन की कब्र की ‘पहले और बाद की’ तस्वीरें ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि जिस वक्त उद्धव महाराष्ट्र में एमवीए सरकार का नेतृत्व कर रहे थे तभी इसे ‘मजार में बदल दिया गया’ था.

उद्धव के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट से बीएमसी की कमान को हथियाने के अपने ठोस प्रयासों के तहत भाजपा पिछले साल नवंबर से ही मुंबई के निवासियों के साथ अपनापा दिखने के लिए 1993 के मुंबई विस्फोटों वाले मामले को हवा दे रही है.

भाजपा ने पहले आरोप लगाया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व मंत्री नवाब मलिक, जो फ़िलहाल एक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में जेल में हैं, के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और इसने एमवीए सरकार के हिस्से के रूप में उन्हें बचाने के लिए शिवसेना की आलोचना भी की थी.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मलिक को मुंबई विस्फोटों के मुख्य आरोपी इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के साथ वित्तीय संबंध रखने, इस माफिया सरगना से जुड़ी संपत्तियों के मालिक होने और मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट को बढ़ावा देने सहित विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया था.

मेमन की कब्र के बारे में मचे इस ताजा विवाद के बाद भाजपा ने दावा किया है कि शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट राज्य की सत्ता में रहते हुए ‘दाऊद समर्थक’ था, और विपक्ष में आने के बाद से ‘दाऊद का प्रोपगैंडिस्ट’ (दुष्प्रचारक)’ बन गया है.

इस बारे में बात करते हुए मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने संवाददाताओं से कहा, ‘सभी बगीचों, खेल के मैदानों, कब्रिस्तानों के सौंदर्यीकरण की पूरी जिम्मेदारी बीएमसी की है. यह आपका (शिवसेना का) मेयर था, आप मुख्यमंत्री थे, और आप ही दाऊद के प्रोपगैंडिस्ट के रूप में काम कर रहे हैं?’

ठाकरे के वंशज और वर्ली के विधायक आदित्य ठाकरे पर सीधा कटाक्ष करते हुए शेलार ने कहा, ‘पेंगुइन सेना के युवा नेता को एक ‘कब्र बचाव आंदोलन’ शुरू करना चाहिए.’

भाजपा ने पहले भी मुंबई चिड़ियाघर में पेंगुइन को लाने की आदित्य की पसंदीदा परियोजना के लिए उनपर ताना मारा था.

शेलार ने यह भी बताया कि कैसे कांग्रेस नेता असलम शेख, जो एमवीए सरकार के हिस्से के रूप में मुंबई के संरक्षक मंत्री थे, उन लोगों की कतार में शामिल थे, जिन्होंने कथित तौर पर मेमन को मौत की सजा दिये जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा, ‘यह (मेमन की कब्र का कथित सौंदर्यीकरण) असलम शेख, नवाब मलिक और टुकड़े-टुकड़े गिरोह को खुश करने के लिए किया गया है.’


यह भी पढ़ेंः BMC चुनावों के मद्देनजर ठाकरे के गढ़ मुंबई में अपने कैडर को मजबूत करने में जुटा शिवसेना का शिंदे धड़ा


‘शिवसेना को हिंदू विरोधी बताने पर तुली हुई बीएमसी’

इस बीच, बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि नगर निकाय का इस कथित सौंदर्यीकरण से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने उनका नाम न छापे जाने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया, ‘बड़ा कब्रिस्तान का प्रबंधन एक निजी ट्रस्ट द्वारा किया जाता है.’

महाराष्ट्र विधान परिषद की शिवसेना सदस्य (एमएलसी) मनीषा कायंडे ने बीएमसी की आलोचना को ‘शिवसेना को हिंदू विरोधी के रूप में दर्शाने’ का एक और प्रयास बताया. उन्होंने यह भी सवाल किया कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने साल 2015 में मेमन के शव को उसके परिवारवालो को क्यों सौंप दिया था जबकि उसे एक ‘आतंकवादी’ के रूप में फांसी दी गई थी?

उन्होंने कहा, ‘जब याकूब मेमन को फांसी दी गई थी तब देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री थे. उनसे ही पूछा जाना चाहिए कि मेमन का शव उसके रिश्तेदारों को क्यों दे दिया गया? अब एक बार जब लाश दे दी गई और उसे दफना दिया गया, तो इसक बाद से कब्रिस्तान के अंदर जो होता है वह उनका [मेमन के परिवार का] आंतरिक मामला है. बीएमसी कब्रिस्तान के लिए जमीन तो देती है, लेकिन उनके आंतरिक कामकाज में खुद को शामिल नहीं करती है. ‘

उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा बार-बार यही दर्शाना चाहती है कि शिवसेना हिंदू विरोधी पार्टी है, लेकिन वे ऐसा कर पाने में असफल हो रहे हैं.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे की काट के लिए बीजेपी-शिंदे खेमे को राज ठाकरे की जरूरत, ले रहे गणपति डिप्लोमेसी का सहारा


 

share & View comments