scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- मुंबई हमले के दौरान मीडिया ने UPA की आलोचना की थी, लेकिन मोदी सरकार की नहीं करती है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- मुंबई हमले के दौरान मीडिया ने UPA की आलोचना की थी, लेकिन मोदी सरकार की नहीं करती है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. संगठन के कुछ सदस्यों ने राहुल से पूछा कि कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए अच्छे कामों को क्यों नहीं उजागर किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 26/11 को मुंबई में हुये आतंकवादी हमले के दौरान मीडिया ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना की थी लेकिन इसी तरह की कई घटनाओं के बाद यह मोदी सरकार के साथ ऐसा नहीं कर रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. संगठन के कुछ सदस्यों ने राहुल से पूछा कि कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए अच्छे कामों को क्यों नहीं उजागर किया गया.

सूत्रों ने बताया कि मुंबई हमले जैसी कई आतंकी घटनायें नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान हुई, लेकिन मीडिया ने संप्रग सरकार की जितनी आलोचना की थी, उतनी इस सरकार की नहीं की.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता ने भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ का आरोप लगाया और किसानों के आंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि मीडिया उनके (किसानों के) विरोध को कवर नहीं कर रहा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान कई महीनों से तीन नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.

share & View comments