scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिचुनावी बांड के जरिए सरकारी भ्रष्टाचार को अमलीजामा पहनाया गया : मनीष तिवारी

चुनावी बांड के जरिए सरकारी भ्रष्टाचार को अमलीजामा पहनाया गया : मनीष तिवारी

मनीष तिवारी ने दावा किया कि भारतीय रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग के विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने चुनावी बॉण्ड जारी किये और उसके माध्यम से ‘सरकारी भ्रष्टाचार को अमलीजामा पहनाया गया’.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनावी बांड का मुद्दा गुरूवार को लोकसभा में उठाया और भाजपा नीत केंद्र सरकार पर इस योजना के माध्यम से ‘सरकारी भ्रष्टाचार को अमलीजामा’ पहनाने का गंभीर आरोप लगाया तथा इस विषय पर सदन से वॉकआउट भी किया.

शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस के मनीष तिवारी ने दावा किया कि भारतीय रिजर्व बैंक और चुनाव आयोग के विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने चुनावी बॉण्ड जारी किये और उसके माध्यम से ‘सरकारी भ्रष्टाचार को अमलीजामा पहनाया गया’.

उन्होंने कहा, ‘2017 के बजट में घोषणा के बाद जब यह योजना लागू की गयी थी तो इसे केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित रखा गया था. हालांकि अप्रैल 2018 में कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर (इसे बदल दिया गया).’ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तिवारी को टोकते हुए कहा कि किसी का नाम नहीं लिया जाए. उन्हें इसके बाद बोलने की अनुमति नहीं दी गयी. इस पर तिवारी कहते सुने गये कि उनके पास आरटीआई से प्राप्त कागज हैं और वह सदन के पटल पर रखने को तैयार हैं.

तिवारी और कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने उन्हें बात पूरी करने की अनुमति देने की मांग की, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया.

इस पर विरोध जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्षी दल के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया.

share & View comments