scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिकांग्रेस ने रखा 'हाथ' तो बदला 'आप' का मन, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे केजरीवाल

कांग्रेस ने रखा ‘हाथ’ तो बदला ‘आप’ का मन, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे केजरीवाल

विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होनी है. इससे पहले 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन मिलने के कुछ घंटे बाद ही ‘आप’ ने घोषणा की कि वह बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होगी. इसको लेकर आज आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई. बैठक के बाद आप नेता राघव चड्ढा ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप नेता बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.

राघव चड्ढा ने कहा, “पार्टी नेताओं की बैठक में हर पहलुओं पर चर्चा हुई. बैठक के समाप्त होने के बाद मैं यहीं कहूंगा कि यह काला अध्यादेश एक राष्ट्र विरोधी कानून है. हर वो शख्स जो इस अध्यादेश का समर्थन करता है वो राष्ट्र विरोधी है. इस कवायद में केजरीवाल जी ने इस देश के राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की और इस अध्यादेश को हराने के लिए समर्थन मांगा.”

बता दें कि आज ही कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का रुख इस अध्यादेश पर बिल्कुल स्पष्ट है. कांग्रेस इस अध्यादेश का विरोध करने जा रही है.

केसी वेणुगोपाल विपक्षी दलों की मीटिंग का जायजा लेने पहले ही बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.

17 और 18 जुलाई को होगी मीटिंग

बेंगलुरु में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी पार्टियां बेंगलुरु में मीटिंग करने जा रहे हैं. इससे पहले विपक्षी दलों की मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को पटना में आयोजित की गई थी. इस बैठक में अधिकतर विपक्षी दलों के नेता पहुंचे थे. हालांकि, इस बैठक में अरविंद केजरीवाल नाराज हो गए थे. दरअसल अरविंद केजरीवाल बैठक में कांग्रेस से अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांग रहे थे, लेकिन उस वक्त कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साधे रखा, जिसके बाद केजरीवाल बैठक से उठकर बाहर चले गए थे.


यह भी पढ़ें: विपक्षी दलों की बैठक के लिए तैयार पटना, 2024 में BJP को हराने के लिए बनेगी रणनीति, विपक्ष का होगा जुटान


 

share & View comments