scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के खिलाफ है' - हिमाचल में पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी पर साधा निशाना

‘कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के खिलाफ है’ – हिमाचल में पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी पर साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी न केवल ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ’ है, बल्कि देश के विकास के भी है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री ने केंद्र में कांग्रेस के शासन के दौरान रक्षा सौदों का मुद्दा उठाया और कहा कि पार्टी हमेशा हर सौदे में ‘एक कमीशन चाहती थी’ जिसके कारण सशस्त्र सेनाओं के लिए हथियारों की खरीद में देरी हुई.

उन्होंने कहा, ‘आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया. तब से लेकर कांग्रेस की सरकार बनने तक रक्षा सौदों में काफी दलाली ली.’

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश रक्षा उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर बने. यह हर रक्षा सौदे में एक कमीशन चाहता थी और अपने ही नेताओं का खजाना भरना चाहती थी. इसलिए हथियारों की खरीद में देरी हुई.’

उन्होंने कहा कि भारत आत्मानिर्भर बनने का अभियान चला रहा है.

मोदी ने कहा,’कांग्रेस ने समझौता रक्षा सौदों के कारण कई लोगों की जान खतरे में डाल दी. मैं हिमाचल की माताओं और बेटियों के साथ यह अन्याय नहीं होने दूंगा. यही कारण है कि भारत आत्मानिर्भर बनने का अभियान चला रहा है और अपने हथियार बनाने पर जोर दे रहा है. कांग्रेस न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि देश के विकास के खिलाफ भी रही है. मैंने इसे कई वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में महसूस किया है.’

पार्टी पर हिमाचल के विकास को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ‘झूठे वादे’ करना और ‘झूठी गारंटी’ देना कांग्रेस की पुरानी चाल रही है.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी. कांग्रेस ने 2012 के चुनाव घोषणापत्र में एक भी वादा पूरा नहीं किया. भाजपा ने लोगों से किए अपने वादे पूरे किए हैं. भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प लिया था और हमने उसे पूरा किया. भाजपा ने राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया था. पालमपुर में कार्यसमिति में निर्णय लिया गया. राम मंदिर बन रहा है या नहीं?’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने मुफ्त टीके दिए. अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती, तो टीके आखिरकार हिमाचल प्रदेश में पहुंच जाते. आपने (जनता) दाहिने बटन पर वोट दिया और इसलिए इतना विकास हुआ.’

राज्य में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को अहम बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में डाला गया वोट ‘अगले 25 वर्षों के लिए राज्य की विकास यात्रा’ तय करेगा.

पीएम ने अपने भाषण में कहा, ‘इस बार के चुनाव बहुत अहम हैं क्योंकि 12 नवंबर को आप जो वोट डालेंगे, वह न केवल अगले पांच साल का होगा, बल्कि एक-एक वोट अगले 25 साल के लिए हिमाचल की विकास यात्रा तय करेगा. अमृत ​​काल के दौरान राज्य में स्थिर सरकार और तेज विकास जरूरी है. लोग जानते हैं कि भाजपा का मतलब स्थिरता और विकास को प्राथमिकता है. हिमाचल के लोगों ने फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का फैसला किया है.’

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ेंः कैसे गुजरात पिटाई मामले ने भारतीय राजनीति की ‘सेकुलर’ चुप्पी को सामने ला दिया


 

share & View comments