scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमराजनीतिगलत बयानबाजी के आरोप में कांग्रेस ने उत्तराखंड में अकील अहमद को 6 सालों के लिए पार्टी से बाहर किया

गलत बयानबाजी के आरोप में कांग्रेस ने उत्तराखंड में अकील अहमद को 6 सालों के लिए पार्टी से बाहर किया

लगातार गलत बयानबाजी के आरोप में कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को मीडिया में लगातार अनावश्यक बयानबाजी करने के आरोप में पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

पार्टी द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि, ‘विधानसभा चुनाव के दौरान एवं उसके उपरांत आपके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट एवं सोशल मीडिया के जरिए लगातार की जा रही बयानबाजी आपके पद के गरिमा के अनुकूल नहीं है. आपके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हुई है. इससे पूर्व भी पार्टी संगठन द्वारा आपको अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत देते हुए दिनांक 8 फरवरी 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इसके बावजूद आपके द्वारा मीडिया के जरिए अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. इसे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा गंभीरता से लिया गया है.’

बता दें कि इससे पहले अकील अहमद ने बयान दिया था कि, ‘हरीश रावत ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनवाई जाएगी.’ इसके लिए बीजेपी ने कांग्रेस की आलोचना की थी और कहा था कि वह राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है. हालांकि, रावत ने इस बयान का खंडन किया था और कहा था कि अगर यह सिद्ध हो जाता है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

बता दें कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 19 सीटें ही आईं. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से अपनी सीट हार गए लेकिन फिर भी उन्हें दोबारा सीएम पद की शपथ दिलाई गई.


यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बछिया के साथ ‘रेप’ के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने दुहराई ‘लैंड जिहाद’ कानून की मांग


 

share & View comments