नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को कहा कि कपिल सिब्बल को पार्टी से निकाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर तरह से कपिल सिब्बल का बयान अपमानजनक है.
सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा, ‘सुधारों के मद्देनज़र लिए जा रहे कड़े फैसलों में, सिब्बल को भी पार्टी से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि सीडब्ल्यूसी के फैसल के खिलाफ उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी निजी और अप्रिय राय रखी.’
By all means an outrageous statement by Mr Kapil Sibal!
Among the tough decisions being taken in this course correction, Mr Sibal must be expelled from the party for going public with his personal and obnoxious opinion against the combined decision of CWC. pic.twitter.com/HMN6YuoYv9
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 17, 2022
सिंहदेव अकेले नहीं हैं जो कपिल सिब्बल के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को खुद से पार्टी की कमान छोड़ देनी चाहिए और किसी और मौका देना चाहिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, अशोक गहलोत, सलमान खुर्शीद ने खुलकर सिब्बल पर निशाना साधा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि सिब्बल कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं हैं. वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, ‘कपिल सिब्बल कहां के नेता हैं मुझे पता नहीं.’
जी-23 ग्रुप के सदस्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद दो बार पूर्व राज्य सभा सांसद गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक कर चुके हैं.
जी-23 ग्रुप में बीते दिनों कुछ नए नेता भी नज़र आए जिसमें शशि थरूर, परनीत कौर, मणिशंकर अय्यर, शंकर सिंह वाघेला समेत अन्य शामिल थे. वहीं कपिल सिब्बल भी बैठक में नजर आए जिनके खिलाफ कई कांग्रेसी नेता इन दिनों हमलावर हैं.
हाल ही में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोनिया गांधी ने सभी पांचों राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा मांगा था और इन राज्यों में समीक्षा के लिए पांच नेताओं को भी नियुक्त किया.
यह भी पढ़ें: खुर्शीद ने सिब्बल और जी-23 की आलोचना की
‘घर की कांग्रेस’ नहीं, ‘सब की कांग्रेस’
दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद रह चुके सिब्बल पर कार्रवाई करने की मांग इसी क्षेत्र की जिला कांग्रेस ने की है.
सिब्बल ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि वह ‘घर की कांग्रेस’ नहीं, ‘सब की कांग्रेस’ चाहते हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सिब्बल के बयान पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है. लेकिन कुछ लोग उसे ‘डिनर’ और ‘बंगलों’ की कांग्रेस बना देना चाहते हैं. एक बार उप्र आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है. मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे.’
कांग्रेस तो घर-घर की ही कांग्रेस है, हर घर की कांग्रेस है. लेकिन कुछ लोग उसे 'डिनर' और 'बंगलों' की कांग्रेस बना देना चाहते हैं।
एक बार उप्र आकर देख लेते कि अगुवाई और लड़ाई कैसी होती है।
मिट गए वो सब जो कांग्रेस के मिटने की बात करते रहे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2022
यह भी पढ़ें: ‘वह कहां के नेता हैं’; गांधी परिवार के खिलाफ सिब्बल के बयान पर हमलावर हुए कांग्रेस के नेता