scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिराघव चड्ढा की शादी पर कांग्रेस और अकाली दल का तंज — ‘क्या आम आदमी की शादी ऐसी होती है?’

राघव चड्ढा की शादी पर कांग्रेस और अकाली दल का तंज — ‘क्या आम आदमी की शादी ऐसी होती है?’

AAP सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा रविवार को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गए. अतिथियों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल थे.

Text Size:

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा के साथ रविवार को उदयपुर में हुई शानदार शादी पंजाब में एक राजनीतिक मुद्दा बन गई और विपक्ष ने समारोह की भव्यता पर सवाल उठाए.

कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने “साधारण, गरीब आम आदमी” होने का दावा करते हुए, फिज़ूलखर्ची पर करोड़ों खर्च करने के लिए चड्ढा पर निशाना साधा.

“आलीशान पंजाबी शादी” के अलावा चड्ढा को एक निजी समारोह के लिए कथित तौर पर पंजाब सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग करने और डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान को चुनने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

चड्ढा और चोपड़ा की शादी रविवार को उदयपुर में हुई थी. अतिथियों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल थे.

सोमवार को चड्ढा ने एक्स पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं, जबकि चोपड़ा ने उन्हें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.

‘पंजाब सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग’

कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा ने रविवार को फेसबुक पर आरोप लगाया कि पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट चड्ढा ने 2021 के आयकर रिटर्न में अपनी वार्षिक आय 2.44 लाख रुपये दिखाई है.

अपने वीडियो संदेश में खैरा ने कहा कि चड्ढा सात सितारा होटल में “महाराजा सुइट” के लिए प्रति रात 10 लाख रुपये का भुगतान करेंगे, जहां नवविवाहित जोड़े रह रहे हैं. उन्होंने कहा, “चड्ढा और आम आदमी पार्टी के अन्य नेता शहर में गए और छतों से चिल्लाते रहे कि वो सीधे, सरल, गरीब लोग हैं और अपने जैसे लोगों की स्थिति सुधारने के लिए राजनीति में आ रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “अगर एक आम आदमी की शादी इस तरह होती है, तो मुझे आश्चर्य है कि एक खास आदमी कैसा होगा?”.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “पंजाब सरकार की आधिकारिक मशीनरी का इस्तेमाल शादी के लिए किया जा रहा है.”

खैरा ने कहा, “सगाई समारोह दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ था, जो दिल्ली आने पर पंजाब के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है.”

खैरा ने जोड़े के राजस्थान में शादी करने के फैसले पर भी कटाक्ष किया. खैरा ने एक्स पर अपनी आलोचना भी पोस्ट करते हुए कहा, “अभी कुछ दिन पहले पंजाब में एक पर्यटन शिखर सम्मेलन पर करोड़ों खर्च किए गए थे, जहां पंजाब को विवाह स्थल के रूप में बेचा जा रहा था. तो, चड्ढा, जो पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं, ने इसके बजाय राजस्थान को क्यों चुना?”

शिअद के सुखबीर सिंह बादल ने आरोपों को दोहराते हुए मांग की कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राज्य के उद्योगपति करोड़ों रुपये की शादी का बिल भर रहे थे.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाबी आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की आलीशान शादी से परेशान हैं, जिसमें करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं.”

शिअद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सुरक्षाकर्मियों से घिरे चड्ढा के उदयपुर हवाईअड्डे पर उतरने का एक वीडियो भी शेयर किया.

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में कहा, “ये शादी अरविंद केजरीवाल की नीली आंखों वाले लड़के राघव चड्ढा की है, लेकिन उनकी सेवा में सीएम भगवंत मान के सैकड़ों सुरक्षाकर्मी, बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर आदि हैं! वाह..!! इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि पंजाब के गवर्नर सही पूछ रहे हैं कि पंजाब के रुपये कहां हैं. पिछले 18 महीनों में लिए गए 50,000 करोड़ रुपये के ऋण @AAPPunjab सरकार द्वारा खर्च किए गए हैं.”

खैरा ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक पुराने भाषण का वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर किसी भी राजनेता को अनावश्यक सुरक्षा नहीं दी जाएगी. खैरा ने कहा कि आप में भारतीय राजनीति के सबसे “बड़े पाखंडी” लोग शामिल हैं.

अकाली नेता परमबंस सिंह रोमाना ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले चड्ढा का एक इंटरव्यू एक्स पर शेयर किया, जहां उन्होंने दिल्ली में सबसे गरीब उम्मीदवार होने का दावा किया और साक्षात्कारकर्ता को बताया कि उनके पास न तो कार है, न ही घर या कहीं भी ज़मीन.

रोमाना ने लिखा, “प्रश्न- 2019 से 2023 के बीच क्या बदलाव आया है? उत्तर- पंजाब में केवल सरकार.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: संसदीय बोर्ड में 1 महिला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14, कोई महिला CM नहीं- BJP पुरुषों का गढ़ है


 

share & View comments