scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब में PM मोदी की रैली में नहीं जुटी भीड़ तो कांग्रेस ने पूछा 'हाउज़ दि जोश मोदी जी'

पंजाब में PM मोदी की रैली में नहीं जुटी भीड़ तो कांग्रेस ने पूछा ‘हाउज़ दि जोश मोदी जी’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से उसने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर इस जनसभा को रद्द किया गया.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि आरोप-प्रत्यारोप करने की बजाय बीजेपी और प्रधानमंत्री को अपने ‘किसान विरोधी रुख’ पर आत्ममंथन करना चाहिए और प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को धूमिल नहीं करना चाहिए. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि सड़क मार्ग का उपयोग करना प्रधानमंत्री के पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था और खुद मोदी ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला अचानक किया.

इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से उसने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की.

गौरतलब है कि विरोध प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री पंजाब में 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर फंसे रहे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक माना है और राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘बीजेपी पंजाब और अन्य राज्यों में हार तय देखकर ऐसे हथकंडे अपना रही है जो प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देता. आज पंजाब में कुर्सियां खाली थीं, लोग नहीं पहुंचे थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी को लेकर किसानों और आम लोगों में विरोध है. ऐसे में बीजेपी की ओर से ऊल-जलूल बातें की जा रही हैं.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को बठिंडा से फिरोजपुर तक हेलीकॉप्टर से जाना था. उनका सड़क मार्ग से जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था. जब प्रधानमंत्री को पता चला कि भीड़ नहीं आई तो उन्होंने अचानक से सड़क मार्ग से जाने का निर्णय कर लिया. ऐसे में वहां आनन-फानन में सुरक्षा को लगाया गया. वैसे भी, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहले से ही रैली के लिए तैनात थे.’

उन्होंने सवाल किया, ‘कुछ सौ किसान प्रदर्शन कर रहे थे तो क्या उन्हें गोली मार देनी चाहिए थी?’

सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई. प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने में 15 मिनट का समय लग गया. ऐसे में प्रधानमंत्री को बहाना मिल गया… रैली में भीड़ नहीं आई तो सुरक्षा में चूक का बहाना बनाकर रैली को रद्द कर दिया गया.’

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने सड़क मार्ग से जाने का फैसला अचानक किया तो इसका दोष पंजाब सरकार पर नहीं डाला जा सकता.

उन्होंने कहा, ‘आप रैली करिए लेकिन जब भीड़ नहीं आए तो बहाना बनाकर आरोप मत लगाइए. उत्तर प्रदेश में हार तय देखकर फायदा उठाने की कोशिश मत करिए.’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने दो प्रधानमंत्री खोए हैं. हमें प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा ध्यान है. हम प्रधानमंत्री जी से कहते हैं कि आप रैली करिए. हमारी राज्य सरकारें पूरा सहयोग देंगी लेकिन आधारहीन आरोप नहीं लगाया जाए.’

उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री की रैली में 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे, एसपीजी और दूसरी एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए थे. हरियाणा/राजस्थान से आने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं की सभी बसों के लिए भी रूट बनाया गया था.’

उन्होंने कहा, ‘किसान मजदूर संघर्ष समिति प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विरोध कर रही थी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके साथ दो दौर की बातचीत भी की थी.’

सुरजेवाला ने कहा, ‘क्या आप (नड्डा) जानते हैं कि किसान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? उनकी मांग है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएं, आंदोलन में जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर जल्द फैसला हो.’


यह भी पढ़ें: ‘CM को धन्यवाद कहना…मैं जिंदा लौट पाया’: सुरक्षा में चूक के कारण पंजाब में 15-20 मिनट फंसे PM मोदी


मोदी जी, जोश कैसा है?

वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कई ट्वीट कर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कई सवाल किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि मोदी जी, जोश कैसा है?

उन्होंने एक और ट्वीट किया कि ‘प्रदर्शनकारियों के हाथों में BJP का झंडा क्यों था? श्रीनिवासन ने ट्वीट किया अगर ये लोग प्रदर्शनकारी थे तो हाथों में BJP का झंडा क्यों था? अगर पंजाब पुलिस ने इन्हें नही रोका तो फिर केंद्र सरकार के अधीन आने वाली SPG सुरक्षा ने इन्हें गाड़ी के करीब क्यों आने दिया, IB के अधिकारी कहां थे? ये मोदी जिंदाबाद के नारे क्यों लगा रहे थे?’

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के फिरोजपुर जिले के दौरे से वापस लौटने के कारण खेद जताया है. उन्होंने कहा कि पीएम को पंजाब से वापस लौटना पड़ा इसका उन्हें काफी दुख है.


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी ने मांगी माफी, कहा- PM को लौटना पड़ा इसका भारी दुख


share & View comments