scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमराजनीतिमथुरा में बोले CM Yogi- हर युवा को रोजगार देने वाला राज्य बनने की राह पर UP

मथुरा में बोले CM Yogi- हर युवा को रोजगार देने वाला राज्य बनने की राह पर UP

मथुरा में 822 करोड़ रुपये की 210 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रबुद्ध जन सम्मेलन के दौरान उन्होंने यह बात कही.

Text Size:

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि देश के सबसे स्वच्छ और सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक यूपी एक ऐसा राज्य बनने की राह पर है जो हर युवा को रोजगार देगा और किसानों और व्यापारियों की आय को कई गुना बढ़ा देगा. आने वाले वर्षों में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

मथुरा में 822 करोड़ रुपये की 210 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रबुद्ध जन सम्मेलन में एक सभा को संबोधित करते हुए, सीएम योगी ने कहा कि कुल लगभग 30,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं संपूर्ण ब्रजभूमि के विकास के लिए या तो चल रही हैं, यह  प्रस्तावित हैं या पाइपलाइन में हैं.

योगी ने बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि वे अन्य लोगों को नगर निकायों पर कब्जा करने देकर विकास प्रक्रिया को पटरी से न उतरने दें, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने मथुरा को नगर निगम के रूप में अपग्रेड करने के बाद एक नया बोर्ड बनाया और 8 महीने पहले विधानसभा के दौरान भाजपा के सभी प्रतिनिधि चुने गए जिससे इस क्षेत्र में विकास इतनी तेजी से हुआ है.

‘आपने 8 महीने पहले हमें आशीर्वाद दिया था. आपने सभी भाजपा उम्मीदवारों को चुना. आपने साबित कर दिया कि भगवान कृष्ण की भूमि अनैतिकता, भ्रष्टाचार, अन्याय और शोषण के साथ नहीं खड़ी हो सकती.’ उन्होंने टिप्पणी की.

आगे कहा, ‘ब्रजभूमि के सभी तीर्थ स्थलों का विकास तेजी से हो रहा है. पिछले पांच वर्षों में जगह का कायाकल्प नाटकीय रूप से बदल गया है. ब्रजभूमि के विकास में ब्रज तीर्थ विकास परिषद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आपको स्पीड ब्रेकर न आने दें जो विकास प्रक्रिया को ठप कर दे.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

योगी ने कहा कि आज पूरी दुनिया यूपी को कौतुहल की नजर से देख रही है.

उन्होंने कहा, ‘बुनियादी ढांचे के काम किए जा रहे हैं. जलमार्ग, फ्लाईओवर, फोरलेन सड़कें, एक्सप्रेसवे और रोपवे बनाए जा रहे हैं, क्योंकि हम महसूस करते हैं कि केवल विकास ही लोगों-युवाओं, किसानों और व्यापारियों के जीवन को बदल सकता है.’

नॉवेल कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए, सीएम योगी ने कहा, ‘जब दुनिया ने महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और इसके बाद भुखमरी से होने वाली मौतों और शासन परिवर्तन जैसे प्रभावों का सामना कर रही है, भारत ने सफलतापूर्वक महामारी का मुकाबला किया और मुफ्त टेस्ट उपचार और टीके प्रदान किए. लोगों को मुफ्त राशन दिया गया, जो कि दुनिया के किसी अन्य देश ने नहीं किया.’

सीएम योगी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के बारे में भी बात की, जो न केवल महामारी के दौरान कचरा और कोविड प्रबंधन में मदद की, बल्कि आज स्मार्ट सिटी को भी सुरक्षित शहरों के रूप में विकसित करने के लिए यातायात नियंत्रण और अपराध की निगरानी में मदद कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘यूपी का भगवान कृष्ण के जन्म स्थान और ‘लीला’ के स्थान, अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान के साथ एक गौरवशाली इतिहास रखता है. काशी विश्वनाथ धाम के अलावा, सबसे अधिक भगवान बुद्ध संबंधित जगहों के साथ-साथ राज्य में गंगा और यमुना बहती हैं. देश का सबसे बड़ा आयोजन प्रयागराज कुंभ भी यूपी में आयोजित किया जाता है.’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स का भी ख्याल रखा, जो महामारी के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित थे.

उन्होंने आगे कहा, ‘अकेले उत्तर प्रदेश में नौ लाख स्ट्रीट वेंडर्स ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया गया. श्रमिकों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान और ओडीओपी जैसी योजनाओं से भी लाभ मिल रहा है.’


यह भी पढ़ें: ‘बुलडोजर चल जाएगा’- UP के BJP MLA ने निकाय चुनाव में बागी उम्मीदवारों को रोकने के लिए दी धमकी


 

share & View comments