scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति'बुलडोजर चल जाएगा'- UP के BJP MLA ने निकाय चुनाव में बागी उम्मीदवारों को रोकने के लिए दी धमकी

‘बुलडोजर चल जाएगा’- UP के BJP MLA ने निकाय चुनाव में बागी उम्मीदवारों को रोकने के लिए दी धमकी

हैदरगढ़, बाराबंकी से भाजपा विधायक दिनेश रावत ने आगामी निकाय चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार का विरोध करने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी थी. लेकिन अब वह कह रहे हैं कि उनकी बात को गलत समझा गया है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिनेश रावत ने बुलडोजर को लेकर एक और विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने शनिवार को पार्टी की स्थानीय इकाई के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वे टिकट न मिलने के बाद आगामी नगरपालिका चुनावों में भाजपा उम्मीदवार का विरोध करते हैं, तो ‘बुलडोज़र चलना शुरू हो जाएगा’.

नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 15 दिसंबर के बाद जारी होने की उम्मीद है.

रावत नगर पंचायत सुबेहा में भाजपा की स्थानीय इकाई की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में बाराबंकी जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश भी मौजूद थे. उनके इस बयान का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

रावत ने कहा था कि ‘बेहतर है कि अपनी बात को स्पष्ट रूप से कहा जाए.’ और ‘निर्दलीय के रूप में लड़ने की ज़रूरत नहीं है.’

रावत ने कहा था, ‘सबसे पहले, आपको एक निर्दलीय के रूप में लड़ने की ज़रूरत नहीं है … (अगर आप) भाजपा के साथ हैं…. अगर आप निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं तो भाजपा से टिकट मत मांगिए. इसके लिए हमसे मत कहो. हम आपको (चुनाव लड़ने से) रोकने नहीं आएंगे. अगर आप टिकट मांगते हैं और फिर हमारे उम्मीदवार का विरोध करते हैं, तो फिर हमारा बुलडोजर चलेगा.’ उनके इतना बोलते ही तालियां बजने लगीं और फिर थोड़ी ही देर बाद चुप्पी छा गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि विधायक के बयान को लेकर पार्टी में खुले तौर पर कोई आलोचना नहीं की गई है. लेकिन विधायक को इस तथ्य से अवगत करा दिया गया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यह ठीक नहीं हुआ है और उनकी टिप्पणी कार्यकर्ताओं का ‘मनोबल गिरा’ सकती है.


यह भी पढ़ें: भले ही मोदी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की विचारधारा पर कायम हों, पर स्थानीय राजनीति के सामने यह कमजोर पड़ जाता है


दिप्रिंट से बात करते हुए बाराबंकी भाजपा इकाई के एक पार्टी नेता ने बताया, ‘उनसे कहा गया है कि लोकतंत्र में सभी पार्टी कार्यकर्ता एक पद के लिए उम्मीदवारी की मांग कर सकते हैं. कार्यकर्ता सालों से मेहनत कर रहे हैं और अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो स्वाभाविक है कि वे टिकट की तलाश में रहेंगे. इस तरह की टिप्पणियों से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है और विधायक को इसके बारे में बता दिया गया है.

दिप्रिंट ने फोन और मैसेज के जरिए रावत से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की थी. लेकिन इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. उनकी प्रतिक्रिया मिलने के बाद रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

दरअसल बुलडोजर, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के शासन मॉडल का प्रतीक बन गया है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में बुलडोजर का काफी शोर मचा था. उनके दूसरे कार्यकाल में राज्य सरकार ने दावा किया कि वे इसका इस्तेमाल माफियाओं, अपराधियों, दंगों के आरोपियों, बलात्कार के आरोपियों और अवैध रूप से बनी इमारतों के खिलाफ कर रही है.

बुलडोजर के साथ विवादों का नाम जुड़ा रहा है. कुछ पर्यवेक्षक इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सरकारी हथकंडे के तौर पर देखते हैं.

अपनी ही पार्टी के नेताओं को भाजपा विधायक की धमकी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने पार्टी की आलोचना की. उन्होंने अपनी काव्य शैली में भाजपा पर तंज कसा था.

दिनेश रावत के वीडियो पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘ सारे जहां को मालूम है उनके हुक्म की मंशा, नौकर मजबूर हैं क्योंकि मिलती है तनख्वाह.’

सूत्रों ने कहा कि शनिवार को हुई बैठक में सुबेहा नगर पंचायत के अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों के पदों के लिए कई संभावित उम्मीदवारों के साथ जिला अध्यक्ष कुशमेश और स्थानीय भाजपा इकाई के अन्य नेताओं ने भाग लिया था.

नगर पंचायत में हाल ही में विस्तार करते हुए 11 वार्ड के स्थान पर कुल 14 वार्ड बनाए गए है. यहां पिछले तीन नगरपालिका चुनावों में भाजपा के किसी उम्मीदवार को जीतते नहीं देखा गया है. इस बार जीत सुनिश्चित करने के बारे में चर्चा करने के लिए बैठक आयोजित की गई थी.

(इस फीचर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(अनुवाद: संघप्रिया मौर्य )


यह भी पढ़ें: मेघालय का दौरा और चुनावी रणनीति पर चर्चा- क्या ममता ‘AAP’ से ‘राष्ट्रीय’ सबक सीख रही हैं


share & View comments