भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री इसलिए नहीं हूं कि सत्ता के सिंहासन पर बैठकर केवल आनंद उठाऊ. बल्कि जनता की बेहतर से बेहतर सेवा कर पाऊ, इसलिए मैं मुख्यमंत्री हूं. मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है.
यह सब बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शहडोल जिले में कहीं. मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की जयसिंहनगर विधानसभा और जैतपुर विधानसभा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. आजकल मुझसे बड़े परेशान हैं कांग्रेसी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसी आजकल बड़े परेशान हैं. कहते हैं कि हम चुपचाप पैसा डाल देंगे. भैया हम पैसा डाल रहे हैं तुम्हें दिक्कत क्या है. तुमने तो कभी डाले नहीं. मैंने लाडली बहन योजना बनाई तो कहने लगे ये तो वैसे ही है, फिर कहने लगे ज्यादा नाम ही नहीं आएंगे, फिर कहे पैसा नहीं देंगे, फिर कहे हजार ही देंगे, फिर कहने लगे बढ़ाएंगे नहीं. लेकिन आज प्रदेश में सवा करोड़ लाड़ली बहनें बन चुकी हैं, जिनका नाम छूट गया है, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे.
कंकाली मंदिर में की पूजा अर्चना
सभा से पहले मुख्यमंत्री ने नवरात्र के पर्व पर मां कंकाली देवी और सिंहवासिनी की पूजा अर्चना भी की. आपको बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपये महीने.
लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत बहनों को दी जाने वाली राशि को 1 हजार से बढ़ाकर 1250 कर दिए हैं. अभी पैसे का इंतजाम कर रहा हूं और जैसे ही पैसे का इंतजाम हुआ. 1250 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3000 करूंगा.
मुख्यमंत्री ने भरी सभा में एक मासूम बच्ची को बुलाया. उस बच्ची का नाम खुशबू है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अपने परिवार की यह बेटी है. खुशबू इसके माता पिता का स्वर्गवास हो गया है. यह मेरी बेटी है और मामा के रहते यह बेटी अनाथ कैसे रह सकती है. माता पिता नहीं तो खुशबू का मामा तो है.
सीएम ने कहा कि मेरी बेटी खुशबू चिंता मत करना. मुख्यमंत्री ने कहस कि अभी आचार संहिता है, लेकिन मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि खुशबू की सम्पूर्ण व्यवस्था मामा करेगा. ताकि इसकी जिंदगी में कोई कष्ट-तकलीफ और परेशानी न रहे.
यह भी पढ़ें: ‘भ्रष्टाचार कांग्रेस के DNA में है’, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- विपक्ष केवल लूट की गारंटी दे सकती है