scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमराजनीतिनीतीश का तेजस्वी पर निशाना- नौकरी को लेकर कर रहे गुमराह, उनको क ख ग घ का पता नहीं

नीतीश का तेजस्वी पर निशाना- नौकरी को लेकर कर रहे गुमराह, उनको क ख ग घ का पता नहीं

उन्होंने नौकरी के सवाल पर कहा कि 10 लाख पोस्ट हैं कहां, कैसे करिएगा. हम कोई सेवा या पद खाली रहने ही नहीं दे रहे हैं. कहां से करेंगे. जो भी ऐसा बोल रहा, बिलकुल गलत बोल रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राजद नेता तेजस्वी यादव को जमकर निशाने पर लिया और उनके 10 लाख नौकरी देने के वादे को मजाक बताते हुए कहा कि उन्हें क ख ग घ का ज्ञान नहीं. वह सिर्फ लोगों को गुमराह कर कर हैं. इसके लिए 1 लाख 44 हजार रुपये कहां से ला पाएंगे. वहीं उन्होंने खुद को बिहार के लिए काम करने वाला और प्रचार में यकीन न करने वाला बताया और जमकर अपने काम गिनाए.

उन्होंने सवाल के लहजे में कहा, ’10 लाख पोस्ट हैं कहां, कैसे करिएगा. हम कोई सेवा या पद खाली रहने ही नहीं दे रहे हैं. कहां से करेंगे. बिलकुल गलत बात है, जो भी ऐसा बोल रहा है.

उन्होंने कहा, ‘यूनिवर्सिटीज, कालेज, नए-नए विभाग किसने बनाया है. सब हमारी सरकार में बने हैं. इनका जब राज था तो कुछ किए थे क्या, उन्होंने सवाल दागा.’

नीतीश ने माजाक उड़ाते हुए कहा कि कहां से पद क्रिएट कर पाएंगे. जितने पद की बात कर रहे हैं 1 लाख 44 लाख करोड़ रुपये चाहिए कहां से आएगा.

उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग 15 साल राज किए मात्र 95 हजार लोगों को नौकरी दे पाए थे. हमने 6 लाख लोगों को नौकरी दी. अभी 60-70 हजार लोगों को नौकरी देने पर काम चल रहा है. यहां कहां रोजगार था, कितने व्यापारी यहां से भाग गए थे, कितने डॉक्टर भागे थे उनके राज में. जो व्यापारी नहीं गए उन्हें ट्रेंड किया, किसी को पता ही नहीं है. लोग जानते ही नहीं.

उन्होंने कहा कि जब इनको मौका मिला था तो स्वयं सहायता समूह नहीं बना पाए हमने विश्व बैंक से पैसा लेकर जीविका समूह बनाया. इन लोगों को क ख ग घ का ज्ञान नहीं है. सलाहकार इनको (तेजस्वी यादव) गुमराह कर रहे हैं. उन्हें भी पता नहीं है. मदरसा, संस्कृत टीचर सबके लिए काम किया है.

इस सवाल पर कि हमेशा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ते हैं लेकिन इस बार आप लालू के परिवार को मुद्दा बना रहे हैं. तो वह कहते हैं. काम करने वाले काम करते हैं. वह जनता को पता है.

महिलाओं को अपने काम से खुश बताया 

महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि उनमें प्रसन्नता है, वह हमारे काम से खुश है. महिलाओं के मुद्दे पर कुमार ने कहा कि महिलाओं की मांग पर हमने राज्य में शराबबंदी की, कुछ लोगों को इससे  नाराजगी है लेकिन हमें इसकी चिंता नहीं.

यूनाइटेड नेशन में पर्यावरण के लिए अपने काम की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार के जन जीवन हरियाली की चर्चा विश्व में है. यूनाइटेड नेशन ने तारीफ की है. हमने वीडियो रिकार्ड करके भेजा जिसे वहां चलाया गया.

कोरोना काल में लोगों को बिहार न आने देने और मदद न करने के बात को नीतीश ने बोगस बताया. उन्होंने कहा कि उस समय लोगों को गुमराह किया गया, केंद्र ने अच्छी मदद की 22 लाख लोग बिहार आए हैं. बिना मदद किए ही, उन्होंने सवाल किया. उन्होंने कहा कि हमने क्वारेंटाइन सेंटर बनाए. हम बोलते नहीं, हमने काम किया है. जो लोग कह रहे हैं उन्हें पता नहीं, अफवाह फैलाते हैं.

बाढ़ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने इसकी समीक्षा किया था, बहुत काम किया इस दौरान. हम काम करते हैं, बताते नहीं. कुछ लोगों की आदत हैं मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी मिलती है तो लें.

लोगों के रोजगार के सवाल पर कहा कि नई टेक्नोलाजी जो आ रही है लोगों को उसके लिए ट्रेंड करेंगे ताकि लोग यहीं काम करेंगे. बिहार में भी बाहर के लोग आकर भी काम करते हैं. देश है, जिसको जहां इच्छा है जाकर काम करता है लेकिन मजबूर हो के कोई न जाए हम इसकी व्यवस्था करेंगे.

अपने प्रति लोगों की नाराजगी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रति लोगों की नाराजगी है ये मुझे तो नहीं पता, ये नेता लोगों की नराजागी है हमारे प्रति लोग नाराज नहीं हैं. लोग प्रचार में इसका लाभ ले रहे हैं. धंधेबाज लोग हैं, जो नाराजगी की बात कर रहे हैं. लोगों से जाकर पूछिए तब पता चलेगा कि कौन लोग नाराज हैं.

तेजस्वी बोल रहे हैं कि आप थक चुके हैं तो इस सवाल पर उनका कहना था कि कोई मौज लेने के लिए बोलता है तो बोले. आप हमारे साथ पैदल चलकर देखिए तो पता चलेगा कि कौन कितना चलता है. आपको कहीं से थका नजर आ रहा. वह मुस्कुराते हुए इस सवाल पर रक्षात्मक नजर आए. चंपारण सत्याग्रह में कितने लोग हमारे साथ चल पाए थे.

तेजस्वी के भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि हम इस पर ध्यान नहीं देते. हम काम पर ध्यान देते है. काम करते हैं उसी पर भरोसा है.

बीजेपी के साथ ट्यूनिंग बिगड़ने की बात पर बिहार के सीएम कहते हैं कि हमारे बीच कोई समस्या नहीं है.
उन्हीं (विपक्ष) की तरफ से ऐसा बोला जा रहा है. हमारे संबंध में कोई दिक्कत नहीं है.

कितनी सीटें मिलेगी इस पर वह कहते हैं कि जनता मालिक है जो दे. हमे अपने काम, जनता पर भरोसा करते है.

share & View comments

2 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।