scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिCM ममता बनर्जी ने कहा- साल के अंत तक सभी वयस्कों को टीके देने का केंद्र का दावा महज ‘जुमला’ है

CM ममता बनर्जी ने कहा- साल के अंत तक सभी वयस्कों को टीके देने का केंद्र का दावा महज ‘जुमला’ है

बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘यह दावा महज एक जुमला है. केंद्र इस तरह की चीजें कहता रहता है. बिहार (विधानसभा) चुनाव के समय उन्होंने चुनाव के बाद समूची आबादी का टीकाकरण करने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ.'

Text Size:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की समूची आबादी का टीकाकरण कर लेने के केंद्र के दावे को ‘जुमला’ बताया और जोर दिया कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों को निशुल्क टीके देने चाहिए.

बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘यह दावा महज एक जुमला है. केंद्र इस तरह की चीजें कहता रहता है. बिहार (विधानसभा) चुनाव के समय उन्होंने चुनाव के बाद समूची आबादी का टीकाकरण करने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ.’

बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकों की खुराकों के बीच अंतराल को देखते हुए सभी योग्य उम्र समूहों के टीकाकरण की प्रक्रिया के संपन्न होने में छह महीने से एक साल तक लग जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने टीके खरीदने के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन राज्य की 10 करोड़ से ज्यादा आबादी में अब तक केवल 1.4 करोड़ आबादी का टीकाकरण हो पाया है.

उन्होंने कहा, ‘केंद्र राज्यों को टीके नहीं भेज रहा. थोड़े से टीके भेजे जाते हैं जो कुछ ही दिन में खत्म हो जाते हैं, राज्य सरकारों को निशुल्क टीके देने चाहिए.’

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि इस साल के अंत तक देश की समूची वयस्क आबादी का टीकाकरण ह जाने की संभावना है.

share & View comments